कांग्रेस ने माना 69 साल तक अन्याय किया इसलिए अब ‘न्याय’ की बात कर रही: पीएम मोदी

Uncategorized देश राजनीति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के थेनी में एआईएडीएमके साथ साझा रैली की। उन्होंने यहां के पूर्व सीएम एमजीआर और जयललिता को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दोनों प्रतिष्ठित नेताओं पर गर्व है जो गरीबों के लिए जीते और काम करते थे। उन्होंने यहां कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और बेईमानी के बीच गहरी दोस्ती है। पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस और बेईमानी में गहरी दोस्ती है। दोनों ने हाथ मिला रखे हैं लेकिन कहीं न कहीं वह सच बोल ही देते हैं। वे कह रहे हैं कि अब होगा न्याय। उन्होंने ऐसा कहकर यह स्वीकार कर लिया है कि 69 साल तक उन्होंने अन्याय ही किया है।’

वहीं पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम और उनके बेटे पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘हमने क्या देखा? पिता वित्तमंत्री बने और बेटे ने देश को लूटा। जब भी सरकार में रहे हमेशा लूटते रहे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं आज यहां अपने काम का हिसाब देने आया हूं और साथ ही महामिलावट के भ्रष्टाचार का खुलासा करने आया हूं।’ विपक्ष में सबको पीएम बनना है’
रैली में पीएम मोदी ने कहा, ‘आज भारत दुनिया में तेजी से अपनी जगह बना रहा है, लेकिन कांग्रेस, डीएमके और उनके महामिलावटी दोस्त इसे स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए वे मुझसे नाराज हैं।’ उन्होंने एमके स्टालिन पर हमला बोलते हुए कहा, ‘कुछ दिनों पहले डीएमके सुप्रीमो ने नामदार को पीएम कैंडिडेट घोषित किया, लेकिन कोई इसे मानने को तैयार नहीं था। उनके महामिलावटी दोस्त भी इसे मानने को तैयार नहीं हैं, क्योंकि वे सभी पीएम बनना चाहते थे।’

‘वैगाई को गंगा की तरह संरक्षित करेंगे’
पीएम मोदी ने कहा, ‘हम किसानों की सिंचाई की दिक्कत के बारे में जानते हैं। हम वादा करते हैं कि यहां कि वैगाई नदी को गंगा की तरह संरक्षित करेंगे।’ उन्होंने आगे कहा कि डीएमके परिवारवाद में विश्वास रखती है और कांग्रेस तमिलनाडु पर एक भी ऐसा प्रत्याशी नहीं ला पाई जो इस क्षेत्र (थेनी) से ताल्लुक रखता हो।
एमपी सरकार कांग्रेस का एटीएम बन गई’
उन्होंने मध्य प्रदेश में हालिया इनकम टैक्स के छापे विवाद पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कांग्रेस के लिए मध्य प्रदेश सरकार एटीएम बन गई है। गरीबों और बच्चों के पैसे को चुनाव के लिए डायवर्ट कर रहे हैं। यह तुगलक रोड स्कैंडल बन गया है। पूरे देश को पता है कि तुगलक रोड में कांग्रेस का कौन सा नेता रहता है।’ उन्होंने यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना हमला बोला।

‘सभी भ्रष्ट मोदी को हटाने के लिए साथ आ गए’
उन्होंने कहा, ‘चौकीदार के रूप में मैं देश के लोगों के हित में काम करूंगा। जिन्हें 1979 याद होगा उन्हें पता होगा कि किस तरह से कांग्रेस ने डीएमके का अपमान किया, 2जी घोटाले के बाद भी डीएमके कांग्रेस पर हमलावर थी। अपने पिछले कड़वेपन को भूला कर आज डीएमके और कांग्रेस लोगों को गुमराह करने के लिए साथ आ गए हैं। सभी भ्रष्ट, मोदी को हटाने के लिए साथ आ गए हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *