इंदौर :भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सोमेश मिश्रा ने गुरूवार को इंदौर संभाग के झाबुआ कलेक्टर का कार्यभार ग्रहण किया। मिश्रा ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन से कार्यभार प्राप्त किया। मिश्रा वर्ष 2013 बैच के आई.ए.एस अधिकारी है। मिश्रा उप सचिव मध्य प्रदेश शासन, चिकित्सा शिक्षा विभाग तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, आयुष्मान भारत निरामयम-भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) के पद से स्थानान्तरित होकर झाबुआ आए है। मिश्रा झाबुआ जिले के 45 वे कलेक्टर है। मिश्रा ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और झाबुआ जिले में कोविड-19 की स्थिति की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी जे.एस.बघेल, सहायक कलेक्टर आकाश सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ सोहन कनाश, तहसीलदार प्रवीण ओहरिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
गौ वध अधिनियम मप्र में लागू हैं, अधिनियम के तहत जो भी अपराध करेगा, उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर है। गौ वध अधिनियम मप्र में लागू हैं, हमने सभी जिला कलेक्टरों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस अधिनियम के…