अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल का उद्घाटन किया। दुबई के शॉपिंग फेस्टिवल की तर्ज पर गुजरात में आयोजित हो रहे इस खास कार्यक्रम में पीएम मोदी ने उद्घाटन के बाद तमाम उत्पादों की प्रदर्शनी देखी। खास बात यह कि पीएम ने यहां खुद भी राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के स्टॉल से अपने लिए कपड़े खरीदे। फेस्टिवल के उद्घाटन के बाद पीएम ने यहां खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की दुकान से कुछ जैकेट्स खरीदीं और अपने रुपे कार्ड से बिल का भुगतान किया। अहमदाबाद में आयोजित हो रहे इस खास शॉपिंग फेस्टिवल के पहले दिन पीएम मोदी ने यहां उद्घाटन सत्र में हिस्सा लिया।उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री गुजरात के सीएम विजय रुपाणी और अन्य लोगों के साथ यहां लगे तमाम स्टॉल्स का अवलोकन करने के लिए भी पहुंचे। इसी बीच पीएम ने भ्रमण के दौरान यहां गुजरात राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के एक स्टॉल पर कुछ जैकेट्स की खरीददारी की और फिर अपने रुपे कार्ड से इन जैकेट्स के बिल का भुगतान किया। पीएम के इस व्यवहार के बाद स्टॉल पर मौजूद कर्मचारी काफी खुश नजर आए।
बता दें कि साल 2016 में हुई नोटबंदी के वक्त पीएम मोदी ने आम लोगों से शॉपिंग के भुगतान के लिए कैशलेस तरीकों का इस्तेमाल करने की अपील की थी। इसके बाद ‘मन की बात’ के एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने लोगों से खादी के सामान खरीदने का अनुरोध भी किया था, जिससे कि बुनकरों की मदद की जा सके। इन अपीलों के बाद गुरुवार को पीएम मोदी ने खुद भी गुजरात में खादी के कपड़े खरीदे और अपने डेबिट कार्ड से इनके बिल का भुगतान किया, जिसके बाद इस घटना की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर हुईं। सोशल मीडिया पर पीएम की इन तस्वीरों को आम लोगों ने भी काफी सराहा।