अमेठी लोकसभा सीट पर हमेशा गांधी परिवार के खाते में रही है। लेकिन इस बार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को अमेठी सुरक्षित नहीं लग रही। वे अमेठी में हार के डर से केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं। मेरा मन नहीं है कि लोकसभा का चुनाव लड़ूं। पार्टी कहेगी तो भोपाल क्या राघौगढ़ से भी लड़ जाउंगा। यह बात प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पत्रकारों से चर्चा में कही। वे रविवार को भिंड-इटावा रोड पर स्थित एक निजी स्कूल के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे।
पूर्व सीएम चौहान ने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है जो वंशवाद से बाहर नहीं निकल पाई है। पार्टी में सिर्फ एक ही परिवार का शुरू से अधिकार है। पूर्व सीएम से जब भोपाल लोस सीट पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के मुकाबले का उम्मीदवार न मिलने का सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि भोपाल की लोकसभा सीट पर हमारी पार्टी का एक साधारण कार्यकर्ता कांग्रेस के किसी भी दिग्गज प्रत्याशी को हरा सकता है। विदिशा में पत्नी साधना सिंह के चुनाव लड़ने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगी। कार्यकर्ता प्रेम से नाम लेते हैं। पूरा विदिशा परिवार की तरह है। मुख्यमंत्री कमलनाथ के 22 सीट जीतने के दावे पर उन्होंने कहा कि दावे हैं दावों का क्या है।
40 बागी विधायकों में से 5 को मिली हार, सामना के जरिए उद्धव ठाकरे ने शिंदे को राजनीति छोड़ने के वादे की दिलाई याद
शिवसेना (यूबीटी) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को उनके राजनीति छोड़ने के वादे की याद दिलाई, यदि 2022 में अविभाजित शिवसेना के विभाजन के दौरान उनके साथ रहने वाले…