लोकसभा चुनाव: क्‍या होती है प्रत्‍याशियों की जमानत राशि, कैसे होती है जब्‍त

लोकतंत्र के महाकुंभ लोकसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। सभी दलों के दिग्‍गज नेता चुनाव प्रचार में कूद गए हैं और चुनावी मैदान में उतरने के इच्‍छुक लोगों ने नामांकन करना शुरू कर दिया है। सात चरणों में होने जा रहा यह चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई तक चलेगा। लोकसभा चुनाव के परिणाम 23 मई को आएंगे। इस पूरी चुनावी प्रक्रिया में प्रत्‍येक प्रत्‍याशी को एक निश्चित जमानत राशि जमा करनी होती है जो चुनाव आयोग की शर्तों को पूरा नहीं करने पर जब्‍त हो जाती है। आइए जानते हैं कि कैसे जब्‍त होती है जमान‍त राशि और क्‍या है नियम….

भारतीय संविधान के अनुच्‍छेद 84 (b) के मुताबिक 25 साल के किसी भी व्‍यक्ति को लोकसभा चुनाव लड़ने का अधिकार प्राप्‍त है। हालांकि चुनाव लड़ने के लिए उस व्‍यक्ति का वोटर के रूप में देश के किसी भी हिस्‍से में पंजीकृत होना आवश्‍यक है। दिल्‍ली में पंजीकृत वोटर केरल में चुनाव लड़ सकता है। इसी तरह से पंजाब में वोटर व्‍यक्ति असम में चुनाव लड़ सकता है।
भारतीय जनप्रतिनिधित्‍व कानून के सेक्‍शन 8 (3) के मुताबिक दो साल या उससे अधिक सजा पाए व्‍यक्ति को चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं है। अगर ऐसा व्‍यक्ति नामांकन दाखिल करता है तो उसे अयोग्‍य घोषित कर दिया जाएगा। चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक दोषी ठहराए जाने के बाद अगर किसी प्रत्‍याशी की अपील लंबित है तो भी उस उम्‍मीदवार को अयोग्‍य ठहरा दिया जाएगा। कोई भी व्‍यक्ति दो सीटों से अधिक पर चुनाव नहीं लड़ सकता है।

कितनी है जमानत राशि
जनप्रतिनिधित्‍व कानून के मुताबिक लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए हरेक प्रत्‍याशी को नामांकन के दौरान 25 हजार रुपये जमानत राशि जमा करनी होती है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के प्रत्‍याशियों को इसमें छूट दी गई है। एससी और एसटी प्रत्‍याशियों को मात्र 12,500 रुपये जमानत राशि जमा करनी होती है। विधानसभा चुनाव में यह जमानत राशि सामान्‍य प्रत्‍याशियों के लिए 10 हजार रुपये और एससी-एसटी के लिए 5 हजार रुपये है।
कैसे जब्‍त होती है जमानत राशि

चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक अगर कोई हारा हुआ प्रत्‍याशी उस लोकसभा सीट पर कुल पड़े वैध वोटों का 1/6 (16.6%) हिस्‍सा पाने में असफल रहता है तो उसकी जमानत राशि जब्‍त करके राजकोष में डाल दी जाएगी। प्रत्‍याशियों के जमानत जब्‍त होने का सिलसिला पहले लोकसभा चुनाव से जारी है। 1951-52 के आम चुनाव में 1874 प्रत्‍याशियों में से 745 (40) की जमानत जब्‍त हो गई थी। वर्ष 1996 के लोकसभा चुनाव में 91 प्रतिशत प्रत्‍याशियों की जमानत जब्‍त हो गई थी। पहले आम चुनाव में नैशनल पार्टियों के 28 फीसदी प्रत्‍याशियों ने अपनी जमानत राशि गंवा दी थी।
मोदी लहर में 85 फीसदी की जमानत जब्‍त
वर्ष 2014 में मोदी लहर में 8748 प्रत्‍याशियों में से 7502 कैंडिडेट अपनी सीट पर 16.6% मत हासिल करने में असफल रहे और उनकी जमानत राशि जब्‍त हो गई थी। छह लोकसभा सीटों त्रिपुरा ईस्‍ट और वेस्‍ट, गाजियाबाद, सतारा, छतरा, फरीदाबाद में केवल जीतने वाले प्रत्‍याशी की जमानत बच पाई थी। 372 सीटों पर केवल जीतने वाले और दूसरे नंबर पर रहे उम्‍मीदवार की जमानत बच सकी थी। मोदी लहर के बाद भी 62 लोकसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्‍याशियों की जमानत जब्‍त हो गई थी। वहीं कांग्रेस के प्रत्‍याशी 179 सीटों पर अपनी जमानत नहीं बचा सके थे।

इस चुनाव में सबसे ज्‍यादा जमानत राशि का नुकसान बीएसपी को हुआ था। बीएसपी ने 501 सीटों पर प्रत्‍याशी उतारे थे और 445 सीटों पर उसकी जमानत जब्‍त हो गई थी। मोदी लहर में कांग्रेस के जिन बड़े नेताओं की जमानत राशि जब्‍त हो गई उनमें कार्ति चिदंबरम, मणिशंकर अय्यर, राजबब्‍बर, नगमा, मोहम्‍मद कैफ, सलमान खुर्शीद, जितिन प्रसाद और बेनी प्रसाद वर्मा शामिल हैं। राजधानी दिल्‍ली की सातों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्‍याशियों की जमानत जब्‍त हो गई। उत्‍तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के 78 प्रत्‍याशियों में 57 की जमानत जब्‍त हो गई।

  • सम्बंधित खबरे

    झारखंड : नयी सरकार के शपथ ग्रहण के मद्देनजर बृहस्पतिवार को रांची के स्कूल रहेंगे बंद

    झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर रांची शहर में बृहस्पतिवार को स्कूल बंद रहेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी…

    देवेंद्र फडणवीस का सीएम बनना लगभग तय, एकनाथ शिंदे ने खुद को दौड़ से किया बाहर

    महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के नाम पर कई दिनों से चल रहे सस्पेंस को खत्म करते हुए कार्यवाहक-सीएम एकनाथ शिंदे ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और खुद…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!