यूपी में योगी सरकार कोरोना के सामुदायकि संक्रमण पर काबू पाने के लिए सीरो सर्वे कराएगा. लखनऊ समेत 11 जिलों में सीरो सर्वे किया जाएगा. लखनऊ में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अधिकारियों ने इसे अगले हफ्ते से शुरू करने की उम्मीद जाहिर की है.
यूपी के लखनऊ में कोरोना का प्रकोप सबसे अधिक देखने को मिल रहा है जिसके लिए सर्वे किया जाएगा. वहीं कानपुर, मुरादाबाद, मेरठ, कौशांबी, वाराणसी, आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर, बागपत और गाजियाबाद में भी सीरो सर्वे किया जाएगा. सर्वे में 11 टीम नियुक्त होंगी, हर टीम में 4 सदस्य होंगे.
प्रदेश में संक्रमण की चपेट में कितने लोग आ चुके हैं इसकी जानकारी जुटाने के लिए सीरो सर्वे जरूरी है. सर्वे के नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा कि कितनी आबादी संक्रमित हुई है और कितने लोगों के शरीर में एंटीबॉडी विकसित हो चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ डीएस नेगी ने कहा कि सीरो सर्वे अन्य प्रदेशों से भिन्न होगा. इस सर्वे में कोरोना के साथ हाइपटाइटिस बी और सी वायरस का भी पता लगाया जाएगा. इसमें खून का नमूना लेकर एंटीबॉडी का पता लगाया जाएगा.
इस सर्वे में 20 हजार लोगों पर टेस्ट किया जाएघा. जांच की जिम्मेदारी केजीएमयू माइक्रोबायोलॉजी विभाग को दी जाएगी.