मध्य प्रदेश : मंत्री विश्वास सारंग कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

Uncategorized प्रदेश

मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना के लक्षण दिखने के बाद उन्होंने अपना सैंपल दिया था। तीन दिन पहले रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्होंने खुद को आईसोलेट कर लिया था, जबकि रविवार को उनकी दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। इस बात की जानकारी खुद ट्वीट उन्होंने करके दी है।

Vishvas Sarang
विश्वास सारंग मंत्री मध्य प्रदेश शासन

विश्वास सारंग ने ट्वीट कर कहा, ‘आज मेरी दूसरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रथम टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद से ही मैं होम आइसोलेशन में हूं। आप सबसे अनुरोध है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं आप सभी कोरोना टेस्ट करा लें।

बता दें कि विश्वास सारंग मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री हैं। इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री और विधायक भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

मध्य प्रदेश में कोरोना मरीज 39 हजार के पार

मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 39 हजार को पार कर गया है। वहीं मरने वालों की संख्या एक हजार के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कुल मरीजों की संख्या 39 हजार 25 हो गई है। राज्य में बीते 24 घंटों में 868 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 173 मरीज इंदौर में मिले हैं और यहां कुल मरीज 8516 हो गए हैं। वहीं भोपाल में मरीजों की संख्या 7681 हो गई है। यहां बीते 24 घंटों में 142 मरीज सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में मरने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में 19 मरीजों की मौत हुई है। अब तक 996 मरीजों की मौत हो चुकी है। इंदौर में अब तक 333 और भोपाल में 214 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं बीते 24 घंटों में 667 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 9009 है। अब तक 29020 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

https://twitter.com/VishvasSarang?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1292453602062082049%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.newsroompost.com%2Findia%2Fmadhya-pradesh-vishvas-sarang-tests-coronavirus-positive%2F543683.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *