मथुरा। केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर शुक्रवार को हुए विमान हादसे में को-पायलट अखिलेश कुमार की जान चली गई। उनका पार्थिव शरीर रविवार सुबह मथुरा पहुंचा। शव घर पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
अखिलेश कुमार की गर्भवती पत्नी मेघा और मां रोते-रोते बेहोश गईं। डॉक्टर भूदेव की मौजूदगी में स्वास्थ्य टीम गर्भवती पत्नी के स्वास्थ्य पर नजर बनाये हुए है। उधर परिजनों की मांग है कि अखिलेश को शहीद का दर्जा दिया जाए।बता दें कि पायलेट अखिलेश की पत्नी मेघा गर्भवती हैं। 10 दिन बाद उनकी डिलीवरी होनी है। परिवार में खुशियां मनाने की तैयारी चल रही थी, लेकिन उससे पहले अखिलेश की मौत की खबर आ गई। इससे परिवार में मातम पसर गया। परिजन यकीन नहीं कर पा रहे कि अखिलेश अब इस दुनिया में नहीं हैं। अखिलेश कुमार की शादी अभी दो वर्ष पूर्व 10 दिसंबर को हुई थी।पायलट अखिलेश कुमार की मौत की जानकारी लगते ही उनके घर में मातम छा गया है। वहीं, परिवार में कोहराम मचा हुआ है। थाना गोविंद नगर क्षेत्र के पोतरा कुंड निवासी 32 वर्षीय अखिलेश कुमार एयर इंडिया में को-पायलट थे। शुक्रवार को केरल के कोझिकोड स्थित करीपुर एयरपोर्ट पर हुए एयर इंडिया विमान हादसे में उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।