कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार में इस बार स्वतंत्रता दिवस के समारोह सीमित दायरे में होंगे। कैबिनेट सचिवालय विभाग ने इसको लेकर सभी विभागों, प्रमंडलों और जिलों को दिशा-निर्देश जारी किया है।
विभाग ने सभी को कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर किया जाएगा। समारोह में बेहद कम लोगों को शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। समारोह में सिर्फ अति विशिष्ट अतिथियों और वरीय पदाधिकारियों को ही आमंत्रित किया जाए। राजकीय समारोह के साथ ही जिलों में होने वाले कार्यक्रम में आम जनता को भाग लेने की अनुमति नहीं होगी। ई कार्ड के जरिये सीमित लोगों को बुलाया जाएगा।
स्वतंत्रा सेनानियों और वरिष्ठ नागरिको को समारोह में नहीं बुलाया जाएगा। झांकियों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं होंगे। जवानों और एनसीसी कैडेटों की परेड भी काफी सीमित होगी। जवानों के बीच भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा। समारोह में आने वाले आगंतुकों को वाहन अन्य तरह की वस्तुओं को सैनिटाइज किया जाएगा और लोगों को थर्मल स्क्रीनिग होगी।