छत्रपति शिवाजी स्टेशन के पास बने एक फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का बड़ा हिस्सा गुरुवार शाम को गिर गया। पुलिस के मुताबिक 2 की मौत हो गई, 23 लोग घायल हैं। सड़क पर मलबा गिरने से कई लोग इसमें दब गए। मलबे को हटाने का काम शुरू हो गया है। सड़क पर खड़ी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं।
मुंबई पुलिस के मुताबिक, फुट ओवर ब्रिज सीएसएमटी के प्लेटफॉर्म नंबर एक के उत्तरी छोर को बीटी लेन से जोड़ता है। हादसे की वजह से ट्रैफिक प्रभावित हुआ है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ब्रिज के पास हैं कई बड़े सरकारी दफ्तर
ब्रिज बीएमसी के दफ्तर से 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। टाइम्स ऑफ इंडिया बिल्डिंग के अलावा एफओबी के करीब मुंबई पुलिस का मुख्यालय और सीएएमए अस्पताल भी हैं। शाम के वक्त इस इलाके में काफी भीड़ रहती है।
सितंबर 2017 में गिरा था एलफिन्स्टन रेलवे स्टेशन पर बना एफओबी
29 सितंबर 2017 को मुंबई के परेल इलाके में एलफिन्स्टन रेलवे स्टेशन पर बना फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) गिर गया था। हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में 8 महिलाएं शामिल थीं। तब पश्चिमी रेलवे ने बताया था कि बारिश से बचने के लिए एफओबी पर भारी भीड़ जमा हो गई थी और अफवाह की वजह से भगदड़ मच गई