इंदौर. खजराना गणेश मंदिर में लंबे समय बाद बुधवार को दान पेटियां खोली गईं। इस बार खुले परिसर की जगह पेटियों को कार्यालय में खोला गया। कड़ी निगरानी के बीच पहले नोट और चिल्लर को अलग-अलग किया गया। इसके बाद रुपयों की गिनती शुरू हुई। पिछली बार दान पेटियां 10 फरवरी को खोली गई थी। लॉकडाउन के कारण 21 मार्च को शाम 5 बजे से मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था। केवल पुजारी ही नियमित पूजन-अर्चन के लिए पहुंच रहे हैं
खजराना मंदिर पुजारी के अनुसार, मार्च माह में मंदिर की दान पेटियां खोली जानी थीं, लेकिन लॉकडाउन के कारण यह पेटियां नहीं खोली जा सकीं। लगभग 3 दिन दान की राशि की गिनती कैमरों की निगाह में होगी। इस बार यह गिनती मंदिर में खुले परिसर में करने के बजाय मंदिर प्रबंध समिति के कार्यालय में की जा रही है। समिति के श्रीप्रकाश दुबे ने कहा कि मंदिर में वर्तमान में पुजारियों के अलावा किसी का भी प्रवेश प्रतिबंधित है, इसलिए कार्यालय में कैमरे लगाकर गिनती की जा रही है।