सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले पर शेखर सुमन कई बार अपनी बात रख चुके हैं। हाल ही में वह सुशांत के पिता से मिलने उनका पटना वाले घर में गए थे। वहां पहुंचने के बाद उन्होंने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सुशांत के दोस्त संदीप सिंह ने मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। शेखर का ऐसा प्रेस कॉन्फ्रेंस करना परिवार को पसंद नहीं आया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने ऐतराज जताया है और कहा है कि राजनीतिक फायदे के लिए सुशांत की मौत का इस्तेमाल किया जा रहा है।
सुशांत के परिवार ने कहा है, ‘मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। किसी खास बैनर तले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐसे बयान देने का अर्थ राजनीतिक लाभ लेना है
प्रेस कॉन्फ्रेस में शेखर सुमन ने क्या कहा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शेखर सुमन ने कहा कि घर पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अगर सुसाइड नोट होता तो यह ओपन और शट केस हो जाता। उसी वक्त ये केस खत्म हो जाता। सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है तो ऐसे में कई सवाल सामने आ रहे हैं। और वे ये हैं कि जो लड़का रात को पार्टी कर रहा था, जो सुबह उठकर प्ले स्टेशन पर था, जो एक ग्लास जूस मांगता है, आकर बैठा है, उसके मन में अचानक ऐसी क्या बात आई कि उसने कहा चलो अब उठते हैं सुसाइड करते हैं।