भोपाल । प्रदेश के 24 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस की आईटी सेल ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएगी। यह सेल प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से पल-पल की जानकारी सोशल मीडिया पर जारी करेगी। वहीं कांग्रेस प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार करने के साथ विरोधी दलों की खामियां भी बताएगी। केंद्र में यूपीए की सरकार जाने और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने पर कांग्रेस ने स्वीकार किया था कि सोशल मीडिया पर कांग्रेस की सक्रिय भूमिका न होने का उसे नुकसान हुआ है और युवाओं तक वह अपनी बात पहुंचाने में असफल सिद्ध हुई है। इसके बाद पहली बार कांग्रेस ने आईटी सेल का गठन किया, जिसका विस्तार राष्ट्रीय स्तर से लेकर ब्लाक और वार्ड स्तर तक किया गया। कांग्रेस के नेताओं का दावा है कि उनकी सेल भाजपा की आईटी सेल के हर सवाल का जवाब देने में सक्षम है। आने वाले दिनों में 24 विधानसभा के उपचुनावों में भी यह सेल सक्रिय नजर आएगी। आईटी सेल के पदाधिकारियों के अनुसार विधानसभा के उपचुनाव वाले क्षेत्रों से पल-पल की जानकारी सोशल मीडिया पर सेल द्वारा जारी की जाएगी। हर विधानसक्षा क्षेत्र में आईटी सेल का एक अलग से कार्यालय संचालित रहेगा, जहां युवाओं की टीम पूरे समय काम करेगी। कांग्रेस प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ विरोधियों की खामियों को भी इस दौरान सार्वजनिक किया जाएगा।
विधायक निर्मला सप्रे को सदन में अपने साथ नहीं बैठाएगी कांग्रेस, शीतकालीन सत्र में सदस्यता पर हो सकता है फैसला
भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर जिले की बीना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर भले ही अभी कोई फैसला ना हुआ हो, लेकिन कांग्रेस ने यह…