अयोध्या : भट्टा मुनीम की हत्या में वांछित मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Uncategorized अपराध प्रदेश

अयोध्या कोतवाली रुदौली के सराय मुगल के रूदौली ब्रिक फील्ड के मुनीम की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि बुधवार की रात 9 बजे कोतवाली के रूदौली ब्रिक फील्ड सराय मुगल में भट्ठे के पथेरे मजदूर आलेख ने आपने साथी के साथ शराब के नशे में रूमी भट्ठे के मुनीम विनोद कुमार उर्फ संजय श्रीवास्तव की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम खाना बनाने के लिए अभियुक्त आलेख का भाई अखिल कुल्हाड़ी से लकड़ी फाड रहा था।लकड़ी फाड़ते समय छिटक कर लकड़ी का टुकड़ा अखिल के लग गया।जिसमें अखिल चोट खाकर वेहोश हो गया।अखिल के इलाज के लिए मुनीम विनोद ने डॉ0 को बुलाया।डॉ0 ने भट्ठे पर ही अखिल का इलाज किया और चले गए।जबकि आलेख भी अखिल की चोट लगने पर उसका सही उपचार न कराने से नाराज हो गया।रात 9 बजे मुनीम विनोद चोट खाये मजदूर अखिल को देखने आये।पहले से ही मुनीम विनोद से नराज शराब के नशे में आलेख और उसके साथी सहदेव ने कहा सुनी शुरू कर कुल्हाड़ी ने मारना शुरु कर दिया।जिससे विनोद की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की रिपोर्ट कोतवाली रूदौली में मु0अ0सं0 190/20 धारा 302 भा0द0वि0 के अंतर्गत आलेख पुत्र निराकर व सहदेव पुत्र नन्हे सिंह निवासी ग्राम सालेह झरिया,थाना-वासना,जनपद महासमुंद, प्रान्त छत्तीसगढ के विरुद्ध दर्ज की गई थी।पुलिस ने एक आरोपी सहदेव पुत्र नन्हे को बृहस्पतिवार को ग्रिफ्तार कर जेल भेज दिया था।शुक्रवार को पुलिस टीम ने आलेख पुत्र निराकर को रूमी भट्ठा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया।आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है।पुलिस टीम में कोतवाल विश्वनाथ यादव के साथ एसएसआई शमशाद अली,उपनिरीक्षक सुजीत कुमार मौर्य,आरक्षी सिन्टू यादव व अक्षय कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *