इंदौर:नगर तथा ग्राम निवेश जिला कार्यालय इंदौर के रिसेप्शन पर जैसे ही कोई व्यक्ति आता है । उसका सबसे पहले सैनिटाइजर के द्वारा हाथ सैनिटाइज कराए जाते हैं, उसके बाद इंफ्रारेड गंन से व्यक्ति का तापमान मापा जाता है ।तत्पश्चात कार्यालय में रखें रजिस्टर में व्यक्ति की सूचना अंकित की जाती है ,जिससे यह पूरा रिकॉर्ड मेंटेन रहेगा। कौन सा व्यक्ति किस वक्त कार्यालय में उपस्थित हुआ किस काम से किससे मिलने आए। यदि कोई व्यक्ति संक्रमित आएगा तो उसका पूरा रिकॉर्ड यहां पर रहेगा और तुरंत उसको ट्रेस कर लिया जावेगा।
कार्यालय में आधे कर्मचारी सुबह की पाली में तथा आधे कर्मचारी शाम की पाली में आकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं