ओआईसी कोविड-19 डॉ. अंकिता पाटिल ने किया बैतूल जिले का निरीक्षण

Uncategorized प्रदेश स्वास्थ्य


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी सी चौरसिया ने बताया कि भोपाल से आयीं उप संचालक मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति, उप संचालक ब्लड सेफ्टी एंड लेब सर्विसेज भोपाल एवं ओ.आई.सी. कोरोना वायरस कोविड-19 बैतूल डॉ अंकिता पाटिल द्वारा आज दिनांक 1 जून 2020 को जिला बैतूल का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। कलेक्टर श्री राकेश सिंह की उपस्थिति में कलेक्टोरेट में आयोजित बैठक में महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई एवं डॉ. पाटिल द्वारा आवश्यक कार्यवाहियों से अवगत कराया गया।
जिला चिकित्सालय बैतूल का निरीक्षण कर कोविड-19 से संबंधित व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया, आवश्यक निर्देश दिए गये तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में जिम्मेदार अधिकारियों की बैठक ली गई। डॉ पाटिल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोड़ाडोंगरी एवं शाहपुर के कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारियों को प्रदाय किये गये। डॉ. पाटिल ने टेलीमेडिसिन, एएनसी, टीकाकरण, आयुष्मान भारत योजना की वर्तमान स्थिति का अवलोकन किया। डॉ. अंकिता पाटिल के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया, सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. धुर्वे, एसएमओ डब्ल्यूएचओ डॉ. अविनाश कनेरे, वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट डॉ. डब्ल्यू.ए.नागले, नोडल अधिकारी कोविड-19 डॉ. सौरभ राठौर एवं जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *