इंदौर,: मेडिकल बुलेटिन के अनुसार इंदौर जिले में 59 नए कोरोना पॉजिटिव निगेटिव 581 अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 2774 कोरोना संक्रमण से मृतक संख्या 107। इस बात की पुष्टि सीएमएचओ प्रवीण जड़िया ने की है।
स्वच्छता में लगा चुके हैट्रिक शहर इंदौर में कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं पिछले कुछ दिनों से बड़ी संख्या में 78, 72, 95 ,92 इस तरीके के आंकड़े सामने आ रहे है। जो एक चिंता का विषय बना हुआ है। वही कल देर रात जारी एमजीएम कॉलेज द्वारा मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 59 नए कोरोना मरीज सामने आए है। जिसके बाद इंदौर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 2774 हो चुकी है। वही 24 घंटो में 2 कोरोना मरीजो की मृत्यु हो चुकी है। जिसके बाद शहर में 107 मरीजो कि कोरोना से मृत्यु हो चुकी है।कल फिर 39 कोरोना योद्धाओं ने कोरोना से जंग जीत कर अपने घर लौटे है। अभी तक 1213 कोरोना1 योद्धा स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। जिसमे कई बच्चे ओर बुज़र्ग भी शामिल है। जिन्होंने कोरोना से जंग जीती है। cmho के मुताबिक 644 सेम्पल टेस्ट के किए गए थे जिसमें 581 नेगेटिव आए है । और जो पॉजिटिव की रेट हैवह 10 के नीचे ही चल रही है। वही जो रिकवरी रेट है वह 45 प्रतिशत के आसपास बानी हुई है।