जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में समीक्षा बैठक के उपरान्त बताया कि भगवान श्रीराम की मूर्ति हेतु 27.86 हे0 भूमि का प्रबन्ध किया गया है। जिस स्थल पर भगवान श्रीराम की विशाल मूर्ति लगनी है उसकी कनेक्टीविटी हर तरफ से होना चाहिए, इसे ध्यान में रखकर परियोजना बनाये। एक परियोजना की दूसरी परियोजना के साथ कनेक्टीविटी होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम मांझा बरेहटा में रेलवे लाइन व एनएच के बीच लगभग 14 हेक्टयर भूमि पर मल्टी स्टोरी कार पार्किंग की व्यवस्था करायें, जहां 1000 से 1500 कारो को एक साथ पार्क किया जा सके। एनएच से अयोध्या को जोड़ने वाली सड़क के दांयी तरफ जहां 3400 वर्ग मीटर की भूमि उपलब्ध है वहां भू-तल पर कार्य पार्किंग के साथ अच्छे व्यापारिक प्रतिष्ठान व खाने पीने हेतु कैफिट एरिया डेपलप करें ताकि राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर लोग वापस जाते समय खरीददारी के साथ स्वादिष्ट भोजन भी कर सकें।
विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि जो भी प्रोजेक्ट बनाये या निर्माण कार्य करायें उसको इस अनुरूप बनाये की अगले 100 वर्षो तक उसकी सार्थकता बनी रहे। बैठक में कुछ निर्माण कार्यो को लेकर असंतुष्ट दिखे और उन्होनें उसकी शिकायत बैठक में ही जिलाधिकारी से कही। बैठक में विधायक ने कहा कि पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर यात्री शेड के निर्माण स्थान पर 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर बनायें, क्योकिं 14 कोसी परिक्रमा 24 घण्टे चलती है जबकि पंचकोसी परिक्रमा 2 से 3 घण्टे में समाप्त हो जाती है तथा पहले परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरण हेतु नाप हो जाये उसके बाद ही शेड बनाये।
मांझा बरेहटा में रेलवे लाईन व एनएच के बीच 14 हेक्टेयर भूमि पर होगी कार पाकिंग की व्यवस्था
♦ एनएच से अयोध्या को जोड़ने वाली सड़क के दायीं तरफ 3400 वर्ग मीटर भूमि पर पार्किंग के साथ व्यापारिक प्रतिष्ठानों की होगी व्यवस्था