धार स्थित इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर शुक्रवार सुबह स्कूली बच्चों से भरी वैन और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में 10 बच्चें घायल हो गए। घायलों में एक छात्र और स्कूली वैन के चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें उपचार के लिए इंदौर रैफर किया गया है।
जहां पर यह हादसा हुआ है वहां पर यातायात पुलिस का चेकिंग पाइंट लगा था, पुलिस के डर से एक ट्रक चालक अपना संतुलन खो बैठा और स्कूली बच्चों से भरी वैन से टकरा गया। एसडीएम वीरेंद्र कटारे के अनुसार ट्रैफिक पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी, डर के मारे एक टैंकर क्रासिंग से दूसरी रोड पर आ गया। सामने से बच्चों से भरी हुई एक वैन आ रही थी। जिसमें लगभग 10 से 12 बच्चे थे। ट्रक और वैन की टक्कर हो गई। हादसे में वैन में सवार 7 बच्चे घायल हो गए। ड्रायवर तथा एक बच्चे को इंदौर रैफर किया गया है। बाकी का उपचार धार के निजी हाॅस्पिलट में किया जा रहा है। वैन में सवार बच्चे धार के आइडियल पब्लिक स्कूल के बताएं जा रहे है। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस स्थान पर पिछले लगभग एक माह से पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है। चेकिंग को देखते हुए कई ट्रक चालक बच कर भागने का प्रयास करते हैं जिसके चलते यहां दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। ग्रामीणों ने इसके विरोध में चक्काजाम भी कर दिया। हादसे के बाद ट्रैफिक पुलिस मौके से भाग गई। पूरे मामले को देखते हुए एसपी ने एसआई को सस्पेंड कर दिया है। ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज 29 इंडिया।
Z