
महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को पालघर तट पर काम करने वाले मछुआरों को ‘सुरक्षा निर्देश’ जारी किए और उनसे भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर देश की समुद्री सीमा को सुरक्षित रखने के लिए सतर्क रहने को कहा। यहां एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि तटीय निगरानी बढ़ाने के संबंध में भारतीय नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद ये निर्देश जारी किए गए।
राज्य सरकार यह भी सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि मछुआरों की अधिकतर नौकाएं ‘ट्रांसपोंडर’ से सुसज्जित हों ताकि उनके स्थानों पर नज़र रखी जा सके।
सरकारी अधिकारी ने बताया कि प्राधिकारियों ने पालघर तट के पास दो स्थानों की पहचान की है – जो मुंबई के उत्तर में स्थित है और जहां मछुआरे नियमित रूप से एकत्र होते हैं। प्राधिकारियों ने मछुआरों से वहां एकत्र न होने को कहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने मछुआरों से भी आग्रह किया है कि वे नौसेना की मदद करें और समुद्र में किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में पता लगने पर अधिकारियों को सतर्क करें।
