
यूपी बोर्ड का रिजल्ट अब बहुत जल्द जारी होने वाला है। बोर्ड ने परिणाम घोषित करने की तिथि और समय की घोषणा कर दी है। 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज, 25 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे जारी किया जाएगा। अगर आप सबसे तेज और बिना किसी असुविधा के अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं तो नीचे बताए प्रोसेस को फॉलो करें।
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की ओर से करीब 54 लाख छात्रों की मेहनत का फल आज जारी कर दिया जाएगा। पिछले कई दिनों से यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, जोकि अब समाप्त हो चुका है। अब रिजल्ट की तारीख और समय स्पष्ट है, परिणाम जारी होने में कुछ ही घंटे बाकी हैं। यूपी बोर्ड दोपहर 12:30 बजे 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। जारी होने के बाद छात्र अपने मोबाइल/लैपटॉप या किसी अन्य डिवाइस पर ही बिना किसी असुविधा के सबसे तेज रिजल्ट चेक कर पाएंगे। अगर आप चाहते हैं कि बिना किसी समस्या के अपना रिजल्ट देख पाएं, तो इसके लिए आपको नीचे बताई प्रक्रिया का पालन करना चाहिए।
सबसे पहले रिजल्ट देखने के लिए अभी करें पंजीकरण
परिणाम जारी होने पर अक्सर हेवी ट्रैफिक के कारण कई छात्रों को मोबाइल पर अपना रिजल्ट देखने में तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हालांकि, इस समस्या से बचने के लिए छात्र नीचे दिए लिंक पर पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण करने के बाद छात्र अपने मोबाइल पर ही तेजी से और बिना किसी असुविधा के अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
पंजीकरण करने के लिए आपको अपना रोल नंबर, नाम, बोर्ड का नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल दर्ज करनी होगी। छात्र जब ये विवरण भरकर ‘SUBMIT’ बटन पर क्लिक करेंगे, तो पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। इसके बाद, रिजल्ट जारी होने पर पंजीकृत छात्र बिना किसी समय पश्चता के अपना रिजल्ट देख सकेंगे और ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड भी कर सकेंगे।