
पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले 26 लोगों की जान चली गई। इस कायराना हरकत के पांच दिन पहले पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने कश्मीर और हिंदुओं को लेकर एक बेहूदा बयान दिया था। जनरल असीम मुनीर ने इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान कश्मीर को पाकिस्तान की गर्दन की नस बताया था। इस हमले के बाद अब मुनीर को उनके ही देश के लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
क्या कहा था पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने?
मुनीर ने कहा था हमारे आजादी के वक्त हमारे लोगों ने पाकिस्तान का निर्माण यह मानकर किया था कि हम हिंदुओं से हर तरह से अलग हैं। हमारी परंपराएं, धर्म, रीति-रिवाज, सोच सब कुछ अलग है। उन्होंने दो-राष्ट्र सिद्धांत का समर्थन करते हुए हिंदुओं और मुसलमानों को अलग बताया और भारत-पाकिस्तान विभाजन को सही ठहराया।
सेना प्रमुख मुनीर ने भीड़ से कहा, ‘कश्मीर पर हमारा रुख एकदम साफ है, यह हमारी गर्दन की नस थी, यह हमारी गर्दन की नस रहेगी। हम इसे नहीं भूलेंगे। हम अपने कश्मीरी भाइयों को उनके संघर्ष में नहीं छोड़ेंगे। इस कार्यक्रम में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, वरिष्ठ मंत्री और विदेश में रहने वाले पाकिस्तानी शामिल हुए थे। अब इस बयान के बाद कश्मीर में हुए हमले के चलते पाकिस्तान में लोग अपने सेना प्रमुख को बुरा-भला कह रहे हैं।
एक यूजर @OmerAzhar96 ने एक्स पर लिखा कि 5 दिन पहले असीम मुनीर द्वारा दिया गया यह उन्मादी भाषण, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान भारतीय कब्जे के खिलाफ लड़ाई में अपने कश्मीरी भाइयों को नहीं छोड़ेगा। अब लगता है कि शुरू में इस बयान को लेकर जितनी कल्पना की गई थी, ये उससे कहीं अधिक गलत है । जनरलों को ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।