
भोपाल। मध्यप्रदेश के रतलाम में मुसलमान बच्चों से कथित रूप से जय श्रीराम के नारे वाले वायरल वीडियो पर मजहबी सियासत जारी है। मामले को लेकर और ओवैसी के बयान के बाद बीजेपी -कांग्रेस में आमने सामने है।
कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने कहा कि- कोई भी अपने धर्म का प्रचार प्रसार कर सकता है, सभी को अधिकार है, लेकिन आपत्ति इस बात कि जब आप दूसरे को खत्म कर अपना प्रभाव बढ़ाना चाहते हो, यह धर्म का रास्ता नहीं है. धर्म का रास्ता प्रेम का होता है. सद्भावना का होता है.सब अपने धर्म का प्रचार प्रसार करें लेकिन किसी को जूते चप्पल ना मारे, टारगेट न करें. भाजपा अपना चुनावी एजेंडा सेट कर रही है. संविधान में सबके लिए जगह है.पहले सेकुलर शब्द हटाने की कोशिश की, सुप्रीम कोर्ट ने रोका, यह मुसलमानों का भी देश है. ईसाइयों, सिखो का भी है. बीजेपी संविधान खत्म करना चाहती है. हम इसे होने नहीं देंगे. संविधान की रक्षा अंतिम दम तक करेंगे.मामले में बीजेपी ने पलटवार किया है।
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा कि- गीता का ज्ञान लाइफ मैनेजमेंट के तौर पर केवल भारत में नहीं पूरे विश्व में अपनाया गया. मुस्लिम देशों ने भी इसे अपनाया है.अपने जीवन में उतरा भी है. कांग्रेस सदैव धर्म के खिलाफ रही है. सनातन के खिलाफ रही है. यह सिर्फ डिवाडेड एंड रूल्स पॉलिसी पर चलती है.उनकी विचारधारा भी खुद की नहीं. मौसम देखकर यह अपने बयान जारी करते हैं.