
रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के भोजपुर में एएसआई द्वारा पत्रकार को गाली गलौज का मामला सामने आया है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मामले में प्रेस क्लब ने ज्ञापन सौंपकर एएसआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल औबेदुल्लागंज में एक एएसआई ने पत्रकार से बीच बाजार में की गाली गलौज। एएसआई ने कहा- जहां शिकायत करना है कर दो कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे। उन्होंने पत्रकार भारत निहाल को झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी भी दी है। एएसआई की अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि एक खबर को लेकर एएसआई राजेश भदौरिया झुंझला गया था। प्रेस क्लब ने कार्रवाई की मांग करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और विधायक सुरेन्द्र पटवा को ज्ञापन सौंपा है। मामला औबेदुल्लागंज थाना क्षेत्र का है।