
रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन में नशे में धुत एक पुलिस आरक्षक का तांडव देखने को मिला। शराबी पुलिसकर्मी ने खड़ी मोटरसाइकिलों को कार से ठोक दिया। कार की चपेट में आने से कुछ लोग घायल हो गए। यह घटना सुल्तानगंज के सागर मार्ग पर बीजेपी कार्यालय के सामने की है।
यह कोई पहला मामला नहीं इससे पहले भी शराब के नशे में सुल्तानगंज थाने में पदस्थ आरक्षक की करतूत सामने आ चुकी है। आरक्षक दीपेंद्र राजपूत पर पहले भी शराब पीकर उत्पात मचाने का आरोप लगा है। शराबी पुलिसकर्मियों की करतूत से रहवासी परेशान है। बेलगाम शराबी पुलिसकर्मी को आखिरकार किसी भी कार्रवाई का डर क्यों नहीं है ?
क्या शराबी पुलिसकर्मी पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की मेहरबानी है ? जो खाकी की वर्दी के नाम पर खुलेआम शराब खोरी कर रहे हैं। पहले भी शराब के मामले में आरक्षक दीपेंद्र को हटाया गया था। फिर उसी थाने में कैसे पोस्टिंग कर दी गई ? यह एक बड़ा सवाल है, अब देखना होगा आरक्षक को इस हरकत की क्या सजा मिलती है।