बारिश ने बढ़ाईं मुश्किलें, यूपी के इन जिलों में घने कोहरे की चेतावनी, अभी नहीं मिलेगी राहत

मौसम विभाग ने आज और कल घने कोहरे का अनुमान जताया है। इस दरम्यान रात का तापमान 11, तो दिन का 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं। आठ जनवरी को मौसम कुछ खुल सकता है, जबकि नौ को फिर बारिश के आसार बन रहे हैं। इसके बाद मौसम तो खुलेगा, लेकिन ठंड से राहत मिलने के आसार कम ही हैं। वहीं 8-11 जनवरी तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

यहां घने कोहरे की चेतावनी
लखनऊ, आगरा, अंबेडकरनगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फरुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हरदोई, जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर, कासगंज, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, रामपुर, संत कबीरनगर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, उन्नाव और वाराणसी।

शुक्रवार को करीब-करीब पूरे प्रदेश में बारिश हुई। कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश से जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ। बारिश की वजह से पारा तो लुढ़का ही साथ ही मौसम ने एकदम से करवट भी ले ली। आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने कुछ पूर्वानुमान जारी किए हैं।

प्रदेश के पूर्वी व और पश्चिमी इलाकों में शुक्रवार को गरज-चमक के बीच बादलों ने डेरा डाला। कुछ स्थानों पर बारिश भी हुई। इससे लखनऊ समेत कई इलाकों में लोग परेशान हुए। मौसम विभाग नौ जनवरी तक ऐसे ही बूंदाबादी के आसार जता रहा है। नौ जनवरी तक धूप के ना होने की वजह से पारे में गिरावट होगी।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शुक्रवार को लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, सुल्तानपुर, फुरसतगंज, झांसी, हमीरपुर व आसपास बरसात हुई। सर्वाधिक बरसात सुल्तानपुर में 33 मिमी दर्ज हुई। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बारिश के कारण प्रदेश के अधिकतर इलाकों में दिन के तापमान में गिरावट आई। अधिकतम तापमान सामान्य से 7.6 डिग्री तक लुढ़का। मुजफ्फरनगर में दिन का तापमान 10.8 डिग्री तक पहुंच गया, जो बृहस्पतिवार 14 डिग्री दर्ज किया गया था।

कोहरे के चलते ट्रेनें घंटों लेट, यात्री परेशान

With dense fog, the Meteorological Department issued these alerts till January 9

कोहरे के बीच स्टेशन पर आती ट्रेन

12420 गोमती एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, ट्रेन नंबर 22425 अयोध्या कैंट आनंदविहार टर्मिनल डेढ़ घंटे, गाड़ी संख्या 20503 राजधानी एक्सप्रेस तीन घंटे, ट्रेन नंबर 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस पौने चार घंटे, गाड़ी संख्या 12232 चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस पौने तीन घंटे, ट्रेन नंबर 12370 कुंभ एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22356 पाटलिपुत्र समेत कई ट्रेनें दो से चार घंटे तक लेट रहीं। दूसरी ओर अमौसी एयरपोर्ट से विमानों की आवाजाही भी खराब मौसम की भेंट चढ़ी। लखनऊ से दिल्ली की इंडिगो की उड़ान 6ई2243 एक घंटे, लखनऊ से मुबई जाने वाली इंडिगो की 6ई5141 पौने दो घंटे, एयर इंडिया एक्सप्रेस आईएक्स1785 एक घंटे, इंडिगो की 6ई 5241 पैंतालिस मिनट, लखनऊ से चेन्नई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई5141 एक घंटे लेट रहा। वहीं अमौसी एयरपोर्ट पर आने वाले विमानों में दिल्ली की उड़ान 6ई2319 पौन घंटे, 6ई6228 एक घंटे लेट रही। इसके अलावा बेंगलुरु, कोलकाता, पटना समेत कई शहरों की उड़ानें देरी का शिकार हुईं।

लखनऊ में 2 घंटे में 6.6 मिमी. बारिश, लुढ़का पारा, ठिठुरे लोग

With dense fog, the Meteorological Department issued these alerts till January 9

सर्दी में हुई बारिश। 

राजधानी में शुक्रवार दोपहर से शाम तक हुई 6.6 मिमी. बारिश से सर्दी के तेवर तीखे हो चले हैं। गलन व ठिठुरन से दिनभर परेशान रहे लोगों की परेशानी इससे और बढ़ गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि फिलहाल ठंड, कोहरा बरकरार रहेगा। नौ जनवरी तक फिर बारिश के आसार हैं। इसके बाद मौसम शुष्क होगा जरूर, लेकिन हवाएं और गलन बढ़ा सकती हैं।

शुक्रवार की सुबह कोहरे के साथ हुई। दिन चढ़ने के साथ बादल छाए और दोपहर तक काली घटाओं में तब्दील हो गए। दोपहर करीब तीन बजे बारिश शुरू हो गई। राजधानी के शहरी और ग्रामीण इलाकों में लगभग दो घंटे तक रुक-रुक कर बारिश हुई। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार करीब दो घंटे में 6.6 मिमी. बारिश दर्ज हुई। बारिश से शुक्रवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बृहस्पतिवार को यह 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। हालांकि न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई और यह 10.2 डिग्री की अपेक्षा 12 डिग्री रहा।

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हुई बारिश
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य इलाकों में बरसात हुई है। वहीं मौसम विशेषज्ञ एचआर रंजन के मुताबिक, नौ-दस जनवरी के आसपास कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।

  • सम्बंधित खबरे

    उप्र: अखिलेश ने 2027 में ‘स्त्री सम्मान-समृद्धि योजना’ लाने का वादा किया

    उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वादा किया कि यदि 2027 के चुनाव में…

    होली के पहले यूपी पुलिस की बल्ले-बल्ले, कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल बनाए गए 3480 पुलिसकर्मी

    लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस में 3480 कांस्टेबल का हेड कांस्टेबल पद पर प्रमोशन किया गया है. यूपी पुलिस मुख्यालय ने प्रमोशन का आदेश जारी कर दिया है.उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    Donald Trump के ऐलान के बाद हुआ स्टॉक मार्केट क्रैश, बिखर गए ये शेयर

    Donald Trump के ऐलान के बाद हुआ स्टॉक मार्केट क्रैश, बिखर गए ये शेयर

    GST पर मिलेगी बड़ी राहत: वित्त मंत्री सीतारमण ने दिए संकेत, जीएसटी दरों में हो सकती है बड़ी कटौती

    GST पर मिलेगी बड़ी राहत: वित्त मंत्री सीतारमण ने दिए संकेत, जीएसटी दरों में हो सकती है बड़ी कटौती

    मिडिल क्लास को बड़ी राहत, आरबीआई ने 0.25% रेपो रेट घटाया, Home Loan में कमी के आसार, 56 महीनों बाद ब्याज दरों कटौती

    मिडिल क्लास को बड़ी राहत, आरबीआई ने 0.25% रेपो रेट घटाया, Home Loan में कमी के आसार, 56 महीनों बाद ब्याज दरों कटौती

    ‘सोना’ को बजट नहीं आया रास, ऑल टाइम हाईएस्ट प्राइस पर पहुंचा, 10 ग्राम के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये, चांदी की कीमत में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी

    ‘सोना’ को बजट नहीं आया रास, ऑल टाइम हाईएस्ट प्राइस पर पहुंचा, 10 ग्राम के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये, चांदी की कीमत में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी

    मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

    मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

    भारत में जल्द होगी Samsung Galaxy S25 की एंट्री, लॉन्च से पहले जानिए कीमत और स्पेक्स

    भारत में जल्द होगी Samsung Galaxy S25 की एंट्री, लॉन्च से पहले जानिए कीमत और स्पेक्स
    Translate »
    error: Content is protected !!