दिल्ली में लोकसभा चुनाव से पहले विधायकों द्वारा संपत्ति सार्वजनिक न करने पर विवाद बढ़ गया है. सोमवार को लोकायुक्त दफ्तर में अपनी संपत्ति की घोषणा करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के तीन विधायकों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक कर दिया है, लेकिन आम आदमी पार्टी के 66 में से 50 विधायकों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा देने से इनकार कर दिया. जिसे लेकर दोनों पार्टियों के विधायकों के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली.
सीएम केजरीवाल और उनके मंत्रियों की ओर से उनके वकीलों ने भी लोकायुक्त दफ्तर में कोई जानकारी नहीं दी. अब दिल्ली के विधायकों को अपनी संपत्ति की घोषणा करने के लिए 27 फरवरी की तारीख दी गई है.