
भोपाल. मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री के आते ही अब प्रशासन का चेहरा भी बदलेगा. राज्य की ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव की तैयारी शुरु हो गई है. मंत्रालय के साथ ही सीएम सचिवालय में भी बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. इसी बीच यह खबर आ रही है कि IAS अनुराग जैन मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव बन सकते हैं.दरअसल, दरअसल, मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा अतिरिक्त प्रभार में हैं. साल 2024 के मार्च में उनका रिटायरमेंट हो जायेगा. इसी बीच बीते दिन अनुराग जैन की मुख्यमंत्री से दिल्ली में मुलाकात हुई थी. तीन दिन पहले दिल्ली के एमपी भवन में मुलाकात हुई. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दिल्ली दौरे पर गए थे. जहां अनुराग जैन के प्रतिनियुक्ति से वापस मध्य प्रदेश आने की चर्चा हुई.बताया जा रहा है कि लोकसभा की आचार संहिता से पहले अनुराग जैन मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव बन सकते हैं. अनुराग जैन 2020 से केंद्रीय प्रतिनयुक्ति पर हैं. अनुराग जैन पहले भी मुख्य सचिव की दौड़ में शामिल रहे हैं. वे अभी केंद्र में सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय में सचिव हैं. जैन 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.