राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में इंदौर सहित 66 शहरों को करेंगी सम्मानित; सभी स्मार्ट सिटी के मेयर-कमिश्नर आएंगे

इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड 2022 के तहत बुधवार को इंदौर को सात पुरस्कार मिलेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगमायुक्त हर्षिका सिंह और स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह को सम्मानित करेंगी। इंदौर को देश की नंबर वन स्मार्ट सिटी के साथ अर्बन एनवायरनमेंट, वाटर, सेनिटेशन सहित अन्य श्रेणियों में पहला स्थान व तीन अन्य श्रेणियों में दूसरा स्थान मिला है।

राज्यों की रैंकिंग में मध्यप्रदेश पहले नंबर पर आया है। इसके अलावा देश के अन्य शहरों के विभिन्न नवाचारों के प्रोजेक्ट्स को भी पुरस्कृत किया जाएगा। इनमें कोयंबटूर, न्यू टाउन कोलकाता, कानपुर, अहमदाबाद, भोपाल, जबलपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, पिंपरी-चिंचवड़, उदयपुर, सूरत, आगरा, ग्वालियर, सागर, वडोदरा, शिवमोगा, राजकोट, हुबली धरवाड़, सूरत, भुवनेश्वर, कोहिमा, नामची, रांची, सोलापुर और वाराणसी शामिल हैं। देश के अन्य प्रदेशों व स्मार्ट सिटी के महापौर, आयुक्त, स्मार्ट सिटी के सीईओ अधिकारी इसमें शामिल होंगे। राष्ट्रपति प्रदर्शनी में विभिन्न स्मार्ट सिटीज के नवाचारों को भी देखेंगी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम का शेड्यूल

  • 10.25 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर आगमन।
  • 10.35 बीसीसी के लिए निकलेंगी
  • 10.50 पर बीसीसी में पहुंचेंगी।
  • 10.50 से 11 बजे तक बीसीसी में रिजर्व।
  • 11 बजे से 12.30 तक बीसीसी में आईएससी 2022 अवार्ड समारोह।
  • 12.30 से 15 बजे तक बीसीसी में लंच का आयोजन।
  • 15.05 बजे जबलपुर रवाना होंगी।
राष्ट्रपति 11 बजे कार्यक्रम स्थल पर आएंगी। राष्ट्रपति दोपहर 3.05 बजे इंदौर से भारतीय वायुसेना के विमान से जबलपुर के लिए रवाना होंगी।

राष्ट्रपति 11 बजे कार्यक्रम स्थल पर आएंगी। राष्ट्रपति दोपहर 3.05 बजे इंदौर से भारतीय वायुसेना के विमान से जबलपुर के लिए रवाना होंगी।

सुरक्षा में सीपी, 4 डीसीपी सहित 550 पुलिस अधिकारियों का बल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा के लिए 550 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों का विशेष फोर्स तैनात होगा। इसकी कमान इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर संभाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा में चार डीसीपी रैंक के आईपीएस अफसरों को भी शामिल किया है। उनका कारकेड एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर होकर, भौंरासला चौराहा, एमआर 10 टोल नाका, चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा, हीरानगर, बापट चौराहा, न्याय नगर, सांई मंदिर होते हुए बीसीसी पहुंचेगा।

एयरपोर्ट से ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर तक नो फ्लाइं जोन घोषित

राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने एयरपोर्ट मार्ग के दोनों ओर तथा कार्यक्रम स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के 3 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन, पेरा ग्लाइडर, हॉट बैलून सहित अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट के उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके साथ ही उक्त स्थान को रेड जोन व नो फ्लाइंग जोन घोषित किया है। यह आदेश 28 सितंबर तक प्रभावशील रहेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने रक दोषी व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कॉमर्शियल फ्लाइट्स इस प्रतिबंधात्मक आदेश के पालन से मुक्त रहेगी।

डेलीगेट्स ने कचरा प्रबंधन प्रक्रिया समझी

कॉन्क्लेव में 31 नगरीय निकायों के महापौर, 66 स्मार्ट सिटीज के सीईओ और अधिकारी-पदाधिकारी शामिल हुए। डेलीगेट्स ने इंदौर स्मार्ट सिटी के विभिन्न प्रोजेक्ट का मुआयना भी किया। सभी अतिथि सुबह 11 बजे देवगुराड़िया पहुंचे। यहां उन्होंने दोपहर तीन बजे तक करीब चार घंटे नेप्रा प्लांट, स्वच्छता की परी गार्डन और बायो सीएनजी प्लांट की कार्यप्रणाली को जाना। दिनभर में 200 डेलीगेट यहां पहुंचे। करीब 100 डेलीगेट्स को कबीटखेड़ी स्थित बायोमिथेनेशन प्लांट और छप्पन दुकान का दौरा भी करवाया। छप्पन दुकान पर स्मार्ट स्ट्रीट फूड हब में पेयजल से लेकर बैठक व्यवस्था, कचरा संग्रहण की सुविधा के बारे में बताया। तीसरा दौरा स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड सेंट्रल कमांड कंट्रोल सेंट्रल का किया गया।

स्मार्ट सिटी मिशन की रिपोर्ट भी होगी जारी

राष्ट्रपति बुधवार को नई दिल्ली से सुबह 10.25 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर आएंगी। राज्य शासन की ओर से गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा उनकी अगवानी करेंगे। कॉन्क्लेव में पांच राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और 31 शहरों और 7 भागीदार संगठनों को पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। आईएसएसी पुरस्कारों के कुल 66 विजेता हैं। इसके अलावा, स्मार्ट सिटी मिशन चार की रिपोर्ट जारी करेगा। कॉन्क्लेव में विकास लक्ष्य, एससीएम के न्यूज लेटर्स का संग्रह और आईएसएसी-2023 पुरस्कार पुस्तिका भी लॉन्च की जाएगी।

सुबह 11 बजे से शुरू होगी अवॉर्ड सेरेमनी

बुधवार सुबह 10 बजे आयोजन स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में अलग-अलग शहरों से आए मेयर, कमिश्नर सहित अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों का आगमन शुरू होगा। दोपहर 3 बजे के बाद अवॉर्ड सेरेमनी का दूसरा सेशन शुरू होगा। लंच के बाद ऐग्जीबिशन हॉल में एक्सपर्ट अपने अनुभव साझा करेंगे। शाम को 6.30 बजे कल्चरल प्रोग्राम होगा जो एक घंटा चलेगा। फिर डिनर के बाद कॉन्क्लेव का समापन होगा।

इन कैटेगरी में इंदौर आगे

निर्मित पर्यावरण : रिवर फ्रंट डेवलपमेंट (रामबाग पुल से कृष्णपुरा छतरी तक खंड-1)

अर्थव्यवस्था : वैल्यू कैप्चर फाइनेंसिंग (वीसीएफ)।

स्वच्छता : गोबर धन बायो-सीएनजी प्लांट।

पर्यावरण : वायु गुणवत्ता में सुधार और वर्टिकल गार्डन के साथ अहिल्या वन।

पानी : सरस्वती और कान्ह लाइफ लाइन परियोजना (संकल्प), वर्षा जल संचयन : जल प्लस से जल अधिशेष और झीलों, कुओं और बावड़ियों का कायाकल्प।

कोविड इनोवेशन अवार्ड : कोविड-19 में अनेक पहल।

सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक इन रूट पर जाने से बचें

स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव में राष्ट्रपति के एयरपोर्ट से ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (बीसीसी) तक आने के दौरान चार डीसीपी रैंक अफसर तैनात रहेंगे। मंगलवार को ट्रैफिक अफसरों के साथ एक ट्रायल रन भी किया गया। उनका कारकैड एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर होकर, भौंरासला चौराहा, एमआर 10 टोल नाका, चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा, हीरानगर, बापट चौराहा, न्याय नगर, सांई मंदिर होते हुए बीसीसी पहुंचेगा।

  • सम्बंधित खबरे

    इंदौर नगर निगम पालिका का 2025-26 का बजट, 8238 करोड़ रुपये का है प्रस्ताव

    मध्य प्रदेश के इंदौर निगम पालिका का बजट गुरुवार को पेश होना हैं. इंदौर नगर निगम पालिका का 2025-26 का बजट पुष्यमित्र भार्गव द्वारा पेश किया जाएगा. ये ई-बजट 8238…

    इंदौर शहर के बजट में राहत ही राहत, न कोई नया कर और न ही किसी कर में हुई बढ़ोतरी

    इंदौर नगर निगम का बहुप्रतीक्षित बजट 2025-26 महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने गुरुवार को पेश किया, जिसमें शहरवासियों के लिए कई राहत भरी घोषणाएं की गईं. इस बजट में न तो…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    Donald Trump के ऐलान के बाद हुआ स्टॉक मार्केट क्रैश, बिखर गए ये शेयर

    Donald Trump के ऐलान के बाद हुआ स्टॉक मार्केट क्रैश, बिखर गए ये शेयर

    GST पर मिलेगी बड़ी राहत: वित्त मंत्री सीतारमण ने दिए संकेत, जीएसटी दरों में हो सकती है बड़ी कटौती

    GST पर मिलेगी बड़ी राहत: वित्त मंत्री सीतारमण ने दिए संकेत, जीएसटी दरों में हो सकती है बड़ी कटौती

    मिडिल क्लास को बड़ी राहत, आरबीआई ने 0.25% रेपो रेट घटाया, Home Loan में कमी के आसार, 56 महीनों बाद ब्याज दरों कटौती

    मिडिल क्लास को बड़ी राहत, आरबीआई ने 0.25% रेपो रेट घटाया, Home Loan में कमी के आसार, 56 महीनों बाद ब्याज दरों कटौती

    ‘सोना’ को बजट नहीं आया रास, ऑल टाइम हाईएस्ट प्राइस पर पहुंचा, 10 ग्राम के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये, चांदी की कीमत में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी

    ‘सोना’ को बजट नहीं आया रास, ऑल टाइम हाईएस्ट प्राइस पर पहुंचा, 10 ग्राम के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये, चांदी की कीमत में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी

    मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

    मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

    भारत में जल्द होगी Samsung Galaxy S25 की एंट्री, लॉन्च से पहले जानिए कीमत और स्पेक्स

    भारत में जल्द होगी Samsung Galaxy S25 की एंट्री, लॉन्च से पहले जानिए कीमत और स्पेक्स
    Translate »
    error: Content is protected !!