
देश ने आजादी के 76 वर्ष पूरे कर लिए हैं। आज पूरा देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरा राष्ट्र देशभक्ति से लबरेज है। इसके साथ ही दिल्ली से लेकर जम्मू कश्मीर तक सुरक्षा चाक चौबंद है।
लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह शुरू
पीएम मोदी लाल किला पहुंचे चुके हैं यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
राजघाट पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने पुष्प अर्पित कर गांधी जी को नमन किया।
कश्मीर के लाल चौक में भी कार्यक्रम
स्वतंत्रता दिवस पर श्रीनगर का प्रसिद्ध लाल चौक भी देशभक्ति के रंग से सराबोर दिखा। यहां सैकड़ों लोग इकट्ठे हुए। इस दौरान सबके हाथों में तिरंगा था। कार्यक्रम के दौरान चौक पर देशभक्ति के गीत बजते रहे।
केंद्रीय मंत्रियों ने अपने-अपने आवास पर किया झंडारोहण
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने नई दिल्ली में अपने आवास पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण आयोजित किया। वहीं, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपने आवास पर झंडारोहण किया।