रतलाम जिले के आलोट ताल मेन रोड ग्राम गुल बालोद डेरी के पास ट्रैक्टर ट्राली असंतुलन होने के कारण ट्राली पलटी खाई जिसमें 22 लोग सवार थे जिनको गंभीर चोट और घायल हो गए जिसमें चार लोगों की स्थिति गंभीर है यह जानकारी जब क्षेत्रीय विधायक मनोज चावला को मालूम हुई तो उनके द्वारा आलोट विधायक प्रतिनिधि नागेश खारोल को दी गई नागेश खारोल द्वारा तत्काल व्यवस्था कर नगर पंचायत का वाहन एवं हंड्रेड डायल की व्यवस्था कर घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए आलोट एवं ताल हॉस्पिटल भेजा गया जिसमें कॉल हॉस्पिटल में डॉक्टर ना होने के कारण 2 मरीज को तत्काल आलोट भेजा गया उसके बाद आलोट में प्राथमिक उपचार कर भर्ती किया गया रात 12:00 बजे तक तीन व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई थी यह लोग आलोट के समीप चौमहला के ग्राम पाठ लिया से मनुनिया महादेव जागरण के लिए आ रहे थे जिसमें 4 से 5 छोटे छोटे बालक हैं अभी वर्तमान में इनका इलाज आलोट सिविल हॉस्पिटल में चल रहा है
टीआई ने की छेड़छाड़! दांतो से काटकर महिला ने खुद को बचाया, शिकायत मिलते ही SP ने लिया ये एक्शन
मध्य प्रदेश के खंडवा में थाना प्रभारी ही रक्षक की जगह भक्षक बनने लग गया. पति से हुए विवाद का फायदा उठाते हुए थाना प्रभारी ने फरियादी महिला के साथ…