
इंदौर: हर घर तिरंगा अभियान के तैयारियों के सिलसिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की जा रही है। वीसी में इंदौर कमिश्नर कार्यालय से संभागायुक्त डॉ पवन शर्मा, पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र तथा कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी कक्ष से कलेक्टर मनीष सिंह सहित अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।