पीएम नरेंद्र मोदी ने किया ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने का आह्वान

Uncategorized देश

कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार के मुद्दे पर 11 मार्च को बहुचर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’प्रदर्शित हुई। इस फिल्म लेकर आज (मंगलवार, 15 मार्च) दिल्ली मे बीजेपी की संसदीय बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी राय दी। उन्होंने इस फिल्म की भरपूर तारीफ करते हुए बैठक में उपस्थित सांसदों और नेताओं को फिल्म देखने की सलाह दी। इस फिल्म की तारीफ में उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्में और भी ज्यादा बननी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘सत्य को देश के सामने लाना देश की भलाई के लिए ही है। पिछले कई दशकों से जो सच छुपाया जाता रहा है, उस सच को बाहर लाने की यह कोशिश है। जिन लोगों ने सच को छुपाया है, वही लोग इसका विरोध कर रहे हैं।  जिनका नजरिया अलग हो वे दूसरे नजरिए वाली फिल्म भी बना सकते हैं। इसमें कोई रोक नहीं है।’ लेकिन पीएम मोदी के इस बयान के उलट महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील  ने इस फिल्म को समाज में खाई पैदा करने वाला बताया है। वे बीजेपी द्वारा इसे टैक्स फ्री किए जाने की मांग का जवाब दे रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *