जबलपुर सत्ता परिवर्तन होने के बाद से जहां भाजपा कांग्रेस के ऊपर कानून व्यवस्था को लेकर लगातार हमला बोल रही है तो वही भाजपा नेता खुले आम कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए वर्दीधारियों को धमकाते नजर आ रहे है। जबलपुर में यातायात पुलिस की चालानी कार्रवाई पर आपत्ति उठाते हुए भाजपा नेता का एक वीडियो वायरल हुआ हैं। वीडियो में भाजपा नेता कमलेश अग्रवाल, यातायात टीआई रमाकांत शुक्ला को धमकाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भाजपा के नेता और कार्यकर्ता पर सवालिया निशान लग रहा है। एक तरफ भाजपा पार्टी बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिये कांग्रेस सरकार पर तंज कसती हुई नजर आती है और खुद ही किस प्रकार इनके द्वारा पुलिस को खुलेआम धमकी दी जा रही है। ये पूरा मामला है जबलपुर के तीन पत्ति चैराहे का जहां ट्रैफिक पुलिस द्वारा नो पार्किंग जोन पर खड़े वाहनों के ऊपर चलानी कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष लविश पटेल की नो पार्किंग जोन में खड़ी कार का चालान पुलिस द्वारा किया गया। इसको लेकर उपाध्यक्ष का पुलिस से वाद विवाद हो गया देखते ही देखते भाजपा के अन्य नेता और कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और पुलिस की कार्रवाई को गलत बताते हुए धमकी देते हुए अपशब्दों का प्रयोग करने लगे। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज 29 इंडिया।
‘आपने पाकिस्तान की बात पर क्यों भरोसा किया’? राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछे ये 3 सवाल
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण का एक वीडियो…