
इन्दौर: अभिभाषक संघ द्वारा कोविड पाज़िटिव व आयशोलेशन में रह रहे ऐवं अस्पताल में इलाजरत अभिभाषको एवं उनकेपरिजनों के लिये भोजन पेकेट की व्यवस्था प्रारम्भ की गई। जिसकी शुरुवात अभिभाषक संघ के वरिष्ठ सदस्य मानसिंह परमार के कर कमलों से की गई।इस अवसर पर तदर्थ समिति के संयोजक कमलगुप्ता,सह संयोजक शैलेन्द्र द्विवेदी सदस्यगण प्रमोद व्यास, नंदकिशोर शर्मा, राकेश पाल ,शासकीय अभिभाषक विमल मिश्रा प्रकाशबाबू गुप्ता,संजय मेहरा,व अभय जैन,आमोदकमल गुप्ता व,रत्नेश पाल आदि अभिभाषक उपस्थित थे।भोजन पेकेट के वितरण पर जिला न्यायाधीश डी.के पालीवाल सा. ने संघ के इस कार्य अभिभाषकों के हित में आवश्यक एवं अनुकरणीय कार्य बताया। आपदा प्रबंध एवं तदर्थ समिति इंदौर अभिभाषक संघ इंदौर