झाबुआ ।
16 जनवरी से आरंभ हुआ कोरोना से सुरक्षा का टीका लगाने का अभियान अब जोर पकड़ता दिख रहा है। सामाजिक संस्थाओं ने इसे लेकर मुहिम छेड़ दी है। सामाजिक स्तर पर टीकाकरण के मामले में जागरूकता फैलाते हुए अब अलग-अलग समाज के टीकाकरण शिविर लगने लगे हैं। इसकी शुरुआत बोहरा समाज से हुई और अब यह जनअभियान आगे बढ़ रहा है।
बोहरा समाज झाबुआ के आजाद चौक पर स्थित बोहरा मस्जिद में शनिवार को टीकाकरण का शिविर लगवा चुका है। समाज के सचिव नुरुद्दीन भाई पिटोलवाले का कहना है कि टीका लगवाकर ही महामारी से निपटा जा सकता हैं।जनजागृति इस मामले में बढ़ाने के लिए ही शिविर लगवाया गया।अब आगे भी जनजागरण जारी रहेगा।
आगे आने लगे समाज
राजपूत समाज गुरुवार को अंबा पैलेस पर यह आयोजन करने जा रहा है। लगातार सदस्यों के बारे में पंजीयन करवाने के लिए जानकारी एकत्रित की जा रही है।माहेश्वरी समाज ,नीमा समाज आदि भी इस कार्य को आगे बढ़वाने में लगे हुए हैं।
टीकाकरण की स्थिति
- 62143 टीके अभी तक लगे
- 49940 ने पहला टीका लगवाया
- 12203 ने दूसरा टीका लगवाया
- 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू हुआ
- 8 जनवरी को हुआ था रिहर्सल
कम आबादी आगे आई
- 10 लाख 24 हार जिले की जनसंख्या
- 5 प्रतिशत से अधिक टीके नही लगे
- 9350 टीके फिलहाल उपलब्ध
- 1 मई से हर बालिग को टीका लगेगा
यह है योजना
- 28 अप्रैल से पंजीयन आरंभ
- 18 वर्ष से अधिक वालों का आनलाइन ही पंजीयन
- 3 केंद्र रहेंगे
- 1 जिला अस्पताल
- 2 सिविल अस्पताल,थांदला-पेटलावद
लक्ष्य भी निर्धारित हुआ
- 900 टीके ही एक दिन में लगेंगे
- 230 टीके 18 से 44 वर्ष वालों को
- 670 टीके 45 वर्ष से अधिक वालों को
- 6 लाख के लगभग 18 से 44 वर्ष वाले
शिविर से लाभ होगा
जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राहुल गणावा का कहना है कि सामाजिक स्तर पर शिविर लगने से टीकाकरण कार्य को लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा।1 मई से 18 से 44 वर्ष वालों का टीकाकरण भी शुरू हो जाएगा जिसमें पूर्णतः आनलाइन पंजीयन ही होगा। कई तरह की गलत धारणा फैलाई जा रही है। केवल जो संक्रमित हुए हैं, वे अपनी रिपोर्ट निगेटिव होने के 14 दिन बाद टीका लगवा सकेंगे। इसके अलावा किसी भी तरह की रोक नही है।कोई भी टीका लगवा सकता है।