भोपाल।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। अब इंदौर और उज्जैन संभाग में 15 मई तक खरीद होगी। वहीं, अन्य संभागों में खरीद का काम 25 मई तक चलेगा। प्रदेश में अभी तक 54 टन से ज्यादा गेहूं खरीदा जा चुका है। किसानों को साढ़े छह हजार करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान हो चुका है। वहीं, परिवहन का काम भी तेजी से कराया जा रहा है।
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब तक 16 लाख से अधिक किसानों को गेहूं बेचने के लिए एसएमएस भेजे जा चुके हैं। 24.65 लाख किसानों ने समर्थन मूल्य (1,975 रुपये प्रति क्विंटल) पर फसल बेचने के लिए पंजीयन कराया है। अब तक 7.32 लाख किसानों से करीब 54 लाख टन गेहूं खरीदा गया है। इसका मूल्य 10,596 करोड़ रुपये हैं। किसानों को अब तक साढ़े छह हजार करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया जा चुका है।
खरीद का काम 4,588 केंद्रों में कोरोना संक्रमण की गाइड लाइन के अनुसार हो रहा है। हालांकि, खरीद के काम में लगे सहकारी समितियों के कुछ कर्मचारियों का कोरोना संक्रमित होने के बाद निधन हुआ है। नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों ने बताया कि गेहूं खरीद के साथ-साथ परिवहन भी कराया जा रहा है। अब तक 80 प्रतिशत से अधिक गेहूं का परिवहन हो चुका है। इस बार 135 लाख टन खरीद के हिसाब से तैयारी की गई है लेकिन संभावना है कि उपार्जन कम होगा क्योंकि उत्पादन प्रभावित हुआ है।