IPS सांई मनोहर कोरोना पॉजिटिव, उनके स्वस्थ्य होने तक STF एडीजी के पास रहेगी भोपाल जोन की कमान
राज्य सरकार ने स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) विपिन महेश्वरी को भोपाल जोन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि भोपाल जोन के एडीजी ए सांई मनोहर के स्वस्थ होकर कार्य पर उपस्थित होने तक महेश्वरी के पास यह चार्ज रहेगा।
मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि भोपाल एडीजी ए सांई मनोहर 10 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इसलिए महेश्वरी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इससे पहले शुक्रवार को भी चार आईपीएस अफसरों की नई पदस्थापना की गई थी। इसमें पीएचक्यू में एआईजी वाहिनी सिंह को 8वीं बटालियन छिंदवाड़ा में कमांडेंट बनाया गया है। बता दें कि वाहिनी सिंह को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नाराजगी के चलते 10 फरवरी को निवाड़ी एसपी के पद से हटाकर पीएचक्यू में पदस्थ किया गया था।
इसी तरह पीएचक्यू में पदस्थ डीआर तेनीवार को 24वीं बटालिन जावरा, अनिता मालवीय को 18वीं बटालियन शिवपुरी और दीपक कुमार शुक्ला को 13वीं बटालियन ग्वालियर में कमांडेंट पदस्थ करने का आदेश जारी हुआ।