टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने बीते दिनों सभी केबल और जीटीएच ऑपरेटर्स के लिए नए नियम जारी किए थे। इनके तहत सभी कस्टमर्स को उनका टेलिविजन सब्सक्रिप्शन पैक चुनने का ऑप्शन देने के साथ तय किया गया है कस्टमर्स जो चैनल्स देखें, उन्हीं के लिए पैसे चुकाएं। पहले की तरह अब कंपनियां सब्सक्राइबर्स का पैक डिसाइड न करें इसलिए नए नियम लागू किए गए हैं। इसके लिए 31 मार्च तक की डेडलाइन रखी गई थी और अब तक अपना पैक न डिजाइन करने वालों के लिए ‘बेस्ट फिट प्लान’ आ गया है।
ट्राई के नए नियम 1 फरवरी को आए थे, जिसके बाद कस्टमर्स को अपनी पसंद का पैक तैयार करने और चैनलों के चुनाव के लिए 31 मार्च तक का वक्त दिया गया था। अब यह डेडलाइन निकल चुकी है। ऐसे में जिन्होंने कोई पैक तैयार नहीं किया है, उन कस्टमर्स को ‘बेस्ट फिट प्लान’ पर मूव कर दिया जाएगा। ट्राई ने बीते एक महीने में डीटीएच और केबल यूजर्स को ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर उनकी पसंद के चैनल चुनते हुए पैक तैयार करने के लिए कहा था। इसमें यूजर्स 130 रुपये नेटवर्क कैपेसिटी फी (एनसीएफ) पर 100 चैनल्स तक पा सकते थे। इसपर 18 प्रतिशत जीएसटी के साथ पैक 153 रुपये का होता था।
‘भारतीय सिनेमा के प्रतीक, देशभक्ति उनकी फिल्मों में झलकती थी’, मनोज कुमार के निधन पर पीएम मोदी
अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया। अभिनेता को खासतौर पर अपनी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाना…