इंदौर :जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहें सेफ सिटी कार्यक्रम के अंतर्गत आज जगजीवन राम नगर स्थित महिला बाल विकास केंद्र में संस्था वसुमित्र द्वारा आत्म रक्षा शिविर लगाया गया। जिसमें करीब 70 लड़कियां व महिलाएँ उपस्थित थी। इस कार्यक्रम में उन्हें पिन व स्प्रे के माध्यम से स्वरक्षा करना भी बताया गया। कार्यक्रम में पिंक आर्मी से ग्रीष्मा त्रिवेदी, सेल्फ डिफेंस ट्रेनर स्निग्धा मौर्य ने लड़कियों को यह ट्रेनिंग दी। साथ ही परियोजना क्रमांक-6 की परियोजना अधिकारी चित्र्रा् यादव व आंगनवाड़ी सुपरवाइजर पिंकी पारगी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
यूरेशियन समूह ने दी भारत को उच्चतम रेटिंग, कहा आतंकवाद मिटाने में अहम भूमिका निभाई
इंदौर में 41वीं ईएजी प्लेनरी बैठक का गरिमामय शुभारंभ हुआ। वेलकम सेशन में EAG के अध्यक्ष एवं विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में मध्य प्रदेश के नगरीय विकास…