बड़वानी : प्रदेश की पर्यटन संस्कृति एवं आध्यात्मिक मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने रविवार को नागलवाड़ी पहुंचकर भिलट देव के दर्शन कर पूजा अर्चन किया। इस दौरान उन्होंने नागलवाड़ी शिखर धाम पर स्थापित मंदिर के स्थापत्य कला को भी निहार कर उसकी प्रशंसा की । इस दौरान उन्होंने मंदिर एवं मेला आयोजन समिति के पदाधिकारियों द्वारा यह बताने पर कि 10 वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री ने शिखर धाम तक सड़क बनाने की घोषणा की थी जो अभी तक पूर्ण नहीं हुई है इस पर उन्होंने सड़क एवं क्षेत्र विकास की योजना का प्राक्कलन बनाकर भेजने की बात कही जिससे उन्हें स्वीकृति प्रदान करवाई जा सके.
इस दौरान पर्यटन संस्कृति मंत्री को नागलवाड़ी मंदिर एवं मेला आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रतिवर्ष यहां पर नाग पंचमी पर विशाल मेला लगता है। जिसमें दूरदराज क्षेत्रों से लाखों लोग भाग लेते हैं, किंतु इस वर्ष कोरोना के मद्देनजर मेला का आयोजन नहीं किया गया था। साथ ही मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र से अपने राज्य उत्तर प्रदेश, बिहार लौटने वाले लोगों के खाना-पानी की भी व्यवस्था भी मंदिर ट्रस्ट के लोगों ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर की थी।
तत्पश्चात पर्यटन संस्कृति एवं अध्यात्मिक मंत्री सुश्री ठाकुर ने नागलवाड़ी में ही आयोजित कोरोना जनयोद्धा सम्मान समारोह एवं पत्रकार संगोष्ठी में भी भाग लिया ।