दिग्विजय ने कल बुलाई कार्यकर्ताओं की बैठक

भोपाल लोकसभा सीट से नाम तय होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मंगलवार को भोपाल आ रहे हैं। वे यहां 12 मई चुनाव संपन्न होने तक रहेंगे। दिग्विजय ने बुधवार को कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई है, जिसमें चुनाव की रणनीति तय होगी। बैठक में पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों को बुलाया गया। 

दिग्विजय के चुनाव की यह पहली बैठक होगी। इस दौरान वे भोपाल लोकसभा सीट का पार्टी पदाधिकारियों से फीडबैक लेंगे। भोपाल लोकसभा सीट से 1984 में केएन प्रधान कांग्रेस के सांसद चुने गए थे, उसके बाद 1989 से इस सीट पर बीते 8 चुनावों में भाजपा का कब्जा रहा है। 


भोपाल से तीन विधायक: प्रदेश में अभी कांग्रेस की सरकार है और भोपाल से तीन विधायक जीते हैं। विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच वोटों का अंतर भी 20 से 25 हजार के बीच ही है। यदि यह नतीजे लोकसभा चुनाव परिणाम में परिवर्तित होते हैं तो इस सीट से भाजपा को कांग्रेस कड़ी चुनौती देने का मूड बना चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को टिकट दिए जाने के बाद इस सीट का चुनाव रोचक हो गया है। हालांकि अब तक भाजपा की ओर से यहां से प्रत्याशी तय नहीं हुआ है। 

टफ सीटों पर केंद्रीय नेतृत्व करेगा रणनीति तय : सीएम 
मप्र में फिलहाल कांग्रेस पार्टी ने 9 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। जिनमें टफ सीट जो बीते 30-35 साल से कांग्रेस ने नहीं जीती है, उनमें सिर्फ भोपाल सीट से ही पार्टी ने दिग्विजय सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है। इंदौर और विदिशा सीट पर अभी पार्टी ने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। इन सीटों को भी कांग्रेस टफ सीट मानकर चल रही है। नाथ ने छिंदवाड़ा में मीडिया से चर्चा में इस बात के संकेत दिए हैं कि इन सीटों पर मजबूत उम्मीदवारों का फैसला केंद्रीय नेतृत्व लेगा। नाथ ने दावा किया कि भाजपा की केंद्र में सरकार नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी 29 सीटों पर कांग्रेस जीतेगी। 

जयवर्द्धन बोले- चुनाव तो चुनाव है चाहे राघौगढ़, राजगढ़ हो या भोपाल 
दिग्विजय सिंह के पुत्र मप्र सरकार में मंत्री जयवर्द्धन सिंह पहले ही भाजपा को कड़ी चुनौती देकर इस सीट को जीतने का संकेत दे चुके हैं। जयवर्द्धन ने सोमवार को मीडिया से चर्चा में कहा कि चुनाव तो चुनाव होता है चाहे वह राघौगढ़, राजगढ़ हो या भोपाल। कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत से यह चुनाव लड़ेगी। चुनाव की कमान स्वयं दिग्विजय सिंह संभालेंगे। चूंकि उनका सीधा कार्यकर्ताओं से संवाद है इसलिए वे सीधे उनसे चर्चा करेंगे। उनकी भोपाल लोकसभा की आठों विधानसभा उत्तर, मध्य, दक्षिण पश्चिम, बैरसिया, हुजूर, गोविंदपुरा, नरेला और सीहोर के पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधी बातचीत होगी। हम निश्चित रूप से चुनाव जीतेंगे। 

  • सम्बंधित खबरे

    40 बागी विधायकों में से 5 को मिली हार, सामना के जरिए उद्धव ठाकरे ने शिंदे को राजनीति छोड़ने के वादे की दिलाई याद

    शिवसेना (यूबीटी) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को उनके राजनीति छोड़ने के वादे की याद दिलाई, यदि 2022 में अविभाजित शिवसेना के विभाजन के दौरान उनके साथ रहने वाले…

    ये अजीब अनपढ़ों वाली बात करते हैं’, महाविकास अघाड़ी की हार पर सांसद रवि किशन का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा ?

     महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को करारी हार मिली है। चुनाव परिणाम आने के बाद एक बार फिर विपक्ष ईवीएम मशीनों पर सवाल उठा रहा है। विपक्ष के आरोपों…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!