पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह को भोपाल से टिकट दिए जाने पर कहा कि दिग्विजय भोपाल से या कहीं से भी चुनाव लड़ें। वह भाजपा के सामने कोई चुनौती नहीं बन पाएंगे। भाजपा के भोपाल प्रत्याशी पर शिवराज ने कहा, जो पार्टी तय करेगी। वही उम्मीदवार लड़ेगा लेकिन इतना तय है कि मप्र की सभी 29 सीटें भाजपा जीतेगी।
भोपाल में रविवार को पत्रकारों से बातचीत में राष्ट्रीय सुरक्षा और देशभक्ति जैसे मुद्दों पर भी राहुल गांधी राजनीति कर रहे हैं। सैम पित्रोदा जैसे लोग उनकी शह पर पाकिस्तान का राग अलाप रहे हैं। मुझे इनको जवाब देने की ज़रूरत नहीं है, जनता जवाब देगी।
शिवराज सिंह ने कहा कि रविवार से ही हमारा विजय अभियान प्रारम्भ हो रहा है। मुझे विश्वास है कि भाजपा भारी बहुमत प्राप्त करेगी और श्री मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे।
भाजपा प्रदेश में आज से कर रही है चुनाव अभियान का आगाज
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रविवार से प्रदेश की विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में सभाएं शुरू कर रहे हैं। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान, लोकसभा चुनाव प्रभारी एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, वीरेन्द्र कुमार खटीक, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता 24 से 27 मार्च के बीच 29 लोकसभा क्षेत्रों में पहुंचकर जनसभाएं लेंगे।