मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सोमवार दोपहर 3 बजे 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। इसमें कला वर्ग में रीवा जिले की खुशी सिंह 486 नंबर के साथ टॉपर रहीं। उन्होंने 97.2% अंक पाए। विज्ञान-गणित वर्ग से मंदसौर की प्रिया और रिंकू के 495-495 अंक आए। काॅमर्स से नीमच के मुफद्दल ने 487 अंक पाकर पहला स्थान बनाया। इंदौर की छात्रा खुशबू वर्मा ने भी प्रदेश की मैरिट लिस्ट में अपना स्थान पक्का किया है। काॅमर्स विषय में 500 में से 472 अंक हासिल कर खुशबू ने प्रदेश के टॉप टेन छात्रों में 8वां स्थान हासिल किया है। जिले की बात करें तो मल्हार आश्रम स्कूल के 5 छात्रों ने मैरिट में नाम दर्ज कराया है। इंदौर में कुल 70.63 फीसदी बच्चे पास हुए, इनमें से से 75.25 फीसदी सरकारी और 69.17 निजी स्कूल के बच्चे शामिल हैं।
टीचर की मेहनत का नजीता है
खुशबू ने बताया कि मैंने ज्यादातर तैयारी स्कूल में रहकर ही की, क्योंकि टीचर यहां हर समय ध्यान देते थे। वे लगातार पढ़ाई को लेकर मोटिवेट करते रहते थे। जब भी मैं कमजोर पड़ी वे कहते थे, नहीं बेटा तुम ये कर सकती हो, तुम्हें यह करना ही है। उनके मोटिवेट करने पर मैं पढ़ाई के साथ लाइब्रेरी में भी जाकर स्टडी करती थी। घर आकर भी सभी विषय पर बराबर ध्यान देती थी। छात्रा ने कहा कि यह मेरे परिजन के ही मेहनत का फल है। मैं आगे आईएस बनना चाहती हूं।
खाना भी भूल जाती थी बेटी
खुशबू की मां आरती बेटी की इस उपलब्धि से भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि बेटी को कभी कहने की जरूरत ही नहीं पड़ी की पढ़ाई कर। वह लगातार पढ़ाई पर ध्यान देती थी। यहां तक की खाना खाने के लिए भी मुझे कहना पढ़ता था कि बेटा आ जा अब। वह कहती थी कि मम्मी अभी खाना भूल जाओ, मुझे तो बस पढ़ना है। वह कहती थी कि जिस मुकाम को मुझे पाना है उसके लिए मेहनत करनी होगी। स्कूल में भी टीचरों ने उसे अपनी बेटी मानकर तैयारी करवाई, इसी कारण वह यहां तक पहुंच सकी।
77.62 फीसदी छात्राएं पास हुईं
जिला शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सोनवानी ने बताया कि इंदौर जिले में 33 हजार 544 बच्चे रजिस्टर्ड थे, जिनमें से 33 हजार 368 बच्चे सम्मिलित हुए। जिले का कुल परीक्षा परिणाम 70.68 फीसदी रहा। इनमें से 77.62 फीसदी छात्राएं पास हुईं, जबकि 64.87 फीसदी छात्रों से बाजी मारी। वहीं, 36.60 फीसदी प्राइवेट छात्र पास हुए। इसमें भी छात्राओं ने बाजी मारी। छात्राएं 41.39, जबकि 33.17 छात्र पास हुए। शासकीय मल्हारगंज स्कूल की पांच छात्रों ने जिले में टॉप किया है। वहीं, प्रदेश में तीन मल्हार आश्रम के और एक छात्र किंग फ्लावर हायर सेकंडरी का है।
प्रदेश की बात करें तो इस बार 68.81% रेगुलर और 28.70% प्राइवेट स्टूडेंट पास हुए। पिछले साल एमपी बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट 72.37% रहा था। इस बार 3.56% कम स्टूडेंट पास हुए। एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। छात्राएं 73.40% पास हुईं, जबकि 64.66% छात्र सफल रहे।
यहां रिजल्ट देखे जा सकते हैं
- www.mpresults.nic.in
- www.mpbse.mponline.gov.in
- www.mpbse.nic.in
मोबाइल फोन ऐप
- गूगल प्ले स्टोर पर MPBSE MOBILE APP, MP Mobile और FastResult App पर
- Window App Store पर MP Mobile App पर
ऐसे देख सकते हैं परिणाम
- अधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर लॉग-इन करें।
- एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 पर क्लिक करें।
- नया पेज कुछ नए ऑप्शन के साथ खुल जाएगा।
- यहां पर अपना रोल नंबर भरें। दूसरे में एप्लीकेशन नंबर भरें।
- सभी जानकारियों को जांचकर उसमें पूरी डिटेल भर दें।
- ओके करते ही एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 स्क्रीन पर आ जाएगा।
- इसकी पीडीएफ फाइल ले सकते हैं।