इंदौर. अनलॉक-2 के तहत प्रशासन ने इंदौर में बुधवार से शॉपिंग मॉल्स खोलने, टाटा मैजिक-वैन चलाने और रेस्त्रां व 56 दुकान से टेक अवे के जरिए काउंटर से फूड पार्सल ले जाने की मंजूरी जारी कर दी है। कलेक्टर मनीष सिंह ने इस बारे में मंगलवार रात आदेश जारी किए। केंद्र की गाइडलाइन के तहत जिम अभी बंद ही रहेंगे, वहीं धर्मस्थल भी नहीं खुलेंगे। रात का कर्फ्यू 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। शॉपिंग मॉल सुबह 9 से रात 8 बजे तक खुलेंगे। इसी बीच, मंगलवार को शहर में 25 नए कोरोना मरीज सामने आए। तीन लोगों ने इस बीमारी से दम भी तोड़ दिया।
रेस्त्रां व 56 दुकान खुलेंगे: सराफा चौपाटी बंद ही रहेगी
विभिन्न रेस्त्रां ग्राहकों को पैक फूड, पैकेजिंग वाले भोजन काउंटर्स से दे सकेंगे। इसी आधार पर 56 दुकान की दुकानें संचालित होंगी। रेस्त्रां में बैठकर भोजन नहीं करवा सकेंगे। रात्रिकालीन सराफा चौपाटी अभी बंद ही रहेगी।
यह रहेंगे बंद
धार्मिक स्थल, शैक्षणिक संस्थान, कोचिंग क्लासेस, बार, क्लब, स्विमिंग पूल, जिम, सिनेमा हॉल, ऑडिटोरियम, मनोरंजन पार्क, एसेंबली हॉल।
रविवार- जिन्हें अलग से मंजूरी मिली है, इस दिन केवल वहीं खुलेंगे, जैसे सैलून। बाकी दुकान व संस्थान बंद रहेंगे।
मॉल: 10 साल तक के बच्चों को प्रवेश नहीं, सिनेमा-गेम जोन बंद
- मॉल में आने वाले लोगों की जांच थर्मामीटर से होगी। स्टॉफ सैनेटाइजर, नैपकिन, जूते व पानी साथ लाएंगे।
- प्रति 100 वर्गफीट में एक व्यक्ति ही रहेगा। लिफ्ट में 4 लोग ही जाएंगे।
- गेम जोन, सिनेमा, जिम बंद रहेंगे। फूड जोन में पार्सल व डिलीवरी की मंजूरी। 65 से अधिक के बुजुर्ग, 10 साल से छोटे बच्चों को प्रवेश नहीं।
मैजिक-वैन: ड्राइवर के पास 1 सवारी, पीछे 4 ही बैठ सकेंगी
- सुबह पांच बजे से रात नौ बजे तक संचालन होगा।
- हर वाहन में अधिकतम पांच यात्री (आगे एक ड्राइवर के पास और पीछे चार) बैठ सकेंगे।
- मास्क जरूरी रहेगा। वाहन में सैनेटाइजर भी रखना होगा। ड्राइवर और पीछे की सवारी के बीच प्लास्टिक कवर से पार्टीशन रहेगा।
DB