इंदौर. शुक्रवार देर रात 1248 सैंपल में से 32 नए पॉजिटिव मरीज मिले, जबकि 1202 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई। 4 लोगों की मौत भी हुई। अब तक 80908 सैंपलों की रिपोर्ट आ चुकी है, इनमें 4575 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जबकि पॉजिटिव मरीजों की मौत का आंकड़ा 218 तक पहुंच गया है। राहतभरी बात यह है कि लगातार कोरोना पेशेंट ठीक होकर डिस्चार्ज हो रहे हैं। अब तक 3397 मरीज काेरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं। अभी जिले में 960 एक्टिव मरीज हैं। होटल और गार्डन में क्वारैंटाइन 4405 लोग भी अब घर लौट चुके हैं।
12 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज
अस्पतालों से मरीजों के स्वस्थ होने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को 12 मरीज को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया। इसमें 4 साल की अर्या से लेकर 67 वर्षीय बुजुर्ग बालकृष्ण सोनी को डिस्चार्ज किया गया। डॉक्टर्स, नर्सेस, पैरामेडिकल स्टाफ ने तालियां बजाकर विदाई दी।
कोरोना सर्वे कर रहे शिक्षकों की ड्यूटी नजदीक लगेगी
कोरोना सर्वे में 15 से 20 किमी दूर ड्यूटी करने जा रहे शिक्षकों को अब राहत दी जाएगी। कर्मचारी संगठनों ने जिला पंचायत सीईओ और अपर कलेक्टर को इस बारे में ज्ञापन दिया था। मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के हरीश बोयत, शासकीय अध्यापक संघ के प्रवीण यादव, अशोक मालवीय, अपाक्स के रमेश यादव ने बताया जिला पंचायत सीईओ रोहन सक्सेना ने चर्चा में बताया कि ऐसे शिक्षकों की ड्यूटी बदलकर नजदीक लगाएंगे।
DB