शादी से पहले इस बेटी ने अपने परिजनों से ऐसी शर्त रखी कि परिजनों को भी उसके आगे झुकना पड़ा। दरअसल, विवाह समारोह में कॉकटेल पार्टी का प्रचलन रोकने के लिए कोटी बहेड़ा की एक बेटी ने अपनी शादी में शराब परोसने के खिलाफ आवाज उठाई है।बेटी की जिद के आगे परिजनों को शादी के कार्ड पर मेंहदी रस्म में शराब नहीं परोसे जाने का नोटिस छापना पड़ा है। पहाड़ में नशाखोरी बड़ी समस्या बनती जा रही है। विवाह और अन्य कार्यक्रमों में तो कॉकटेल पार्टी आम होती जा रही है।
कोटी गांव के हरीश प्रसाद सकलानी भी शादी की तैयारियों में जुटे हैं, जिसमें कॉकटेल पार्टी भी प्रस्तावित थी, लेकिन बेटी मनीषा ने अपनी शादी पर कॉकटेल पार्टी के खिलाफ आवाज उठाई तो परिजनों को शादी के कार्ड पर छपवाना पड़ा कि शादी की मेंहदी रस्म में शराब नहीं परोसी जाएगी।मनीषा का विवाह 25 फरवरी को डोईवाला के फतेहपुर टांडा निवासी मोहित से होनी है। मनीषा ने बताया कि राड्स संस्था की मुहिम से प्रेरित होकर अपनी शादी में शराब नहीं परोसने की ठानी थी। उन्होंने कहा कि सभी लड़कियों को आगे आना चाहिए।
