आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस है। इस वर्ष का विषय है . सशक्त लोकतंत्र के लिए चुनावी साक्षरता। यह दिवस 2011 से 25 जनवरी को मनाया जाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य नए मतदाताओं को नामांकन के लिये उत्साहित करना है। यह दिवस जो मुख्य रूप से मतदाताओं को समर्पित हैए उसका उपयोग निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के बारे में जागरुकता फैलाना है। इस दौरान विभिन्न जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में नए मतदाताओं को निर्वाचन फोटो पहचान पत्र दिए जाते हैं। दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा आकर्षक नारों के साथ कई जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैंए ताकि मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर श्रेष्ठ निर्वाचन प्रक्रियाओं से चुनाव संपन्न कराने में जिला और राज्यस्तर के अधिकारियों के उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
भगवान राम की नगरी अयोध्या में महायज्ञ: 57 दिन तक होगा आयोजन, जानें क्या कुछ रहेगा खास, यहां देखिए पूरा शेड्यूल
अयोध्या। भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में 57 दिन के लिए महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य विश्व शांति और कल्याण को बढ़ावा देने है। भव्य दिव्य रुद्र सहिता सहस्र…