दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार पर हमले की खबर है। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा है कि 8 फरवरी को नरेला में केरजरीवाल की कार पर कथित तौर पर लाठियों से लैस भीड़ ने हमला किया था। हालांकि इस हमले में किसी को चोट नहीं पहुंची है। अधिकारी ने कहा कि लगभग 100 आदमियों के झुंड ने केजरीवाल की कार को रोकने की कोशिश की और लाठी से हमला भी किया। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी ने मीडिया को बताया कि केजरीवाल की कार का रियरव्यू मिरर टूट गया था। हालांकि किसी तरह से वो सुरक्षित बच गए। उन्होंने कहा कि यह घटना तब हुई जब केजरीवाल 25 अनधिकृत कॉलोनियों में विकास कार्यों का उद्घाटन करने के लिए बाहरी दिल्ली इलाके में गए थे। वहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हमले की पीछे बीजेपी का हाथ होने का आरोप लगाया है। यह घटना शुक्रवार करीब सवा चार बजे की है, जैसे ही केजरीवाल का काफिल स्वतंत्र नगर मोड़ की तरफ मुड़ा कथित भाजपा कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल हाय-हाय के नारे लगाने शुरू कर दिए। करीब दस मिनट तक मुख्यमंत्री के काफिले को वहीं पर रुकना पड़ा। कथित भाजपा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगा रहे थे। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व जिलाध्यक्ष नीलदमन खत्री कर रहे थे। हालांकि सीएम के कार पर हमले की घटना से नीलदमन खत्री ने साफ इनकार कर दिया है।
PM मोदी ने तमिलनाडु के ‘पंबन ब्रिज’ का किया उद्घाटन, नई रेल सेवा को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के ‘पंबन ब्रिज’ का आज उद्घाटन कर दिया है. रामेश्वरम में उन्होंने सड़क पुल से एक ट्रेन और एक जहाज को हरी झंडी दिखाई. रामनवमी के अवसर…