
राजद चीफ लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। यह कार्रवाई उस समय की गई जब तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट से अनुष्का यादव के साथ फोटो शेयर की गई और उनके प्रति प्रेम का इजहार किया गया। हालांकि, कुछ देर बाद तेज प्रताप यादव ने सफाई दी कि उनका अकाउंट हैक हो गया था। इसके बावजूद, तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इसी के चलते उन पर कार्रवाई की गई है।
अनुष्का के साथ किया था प्यार का इजहार
सबसे पहले तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट किया गया, जिसमें लिखा था कि वह अनुष्का यादव के साथ पिछले 12 वर्षों से रिलेशनशिप में हैं और उनसे बेहद प्यार करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे काफी समय से यह बात सबको बताना चाहते थे, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। हालांकि, कुछ देर बाद यह पोस्ट डिलीट कर दिया गया, लेकिन थोड़ी ही देर बाद वही पोस्ट दोबारा शेयर कर दी गई। जब इस पर विवाद बढ़ा, तो तेज प्रताप यादव ने सफाई दी कि उनका अकाउंट हैक हो गया था।

सोशल मीडिया पर अब तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। हालांकि न्यूज 29 ऐसे वीडियो और फोटो की पुष्टि नहीं करता है। खबरों में ली गई सभी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया से ली गई हैं।